IPL फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स के दोनों मालिक प्रीती जिंटा और नेस वाडिया के बीच कैसे पनपा था प्यार, जानें दिलचस्प लव स्टोरी

priety zinta
नेस वाडिया और प्रीती जिंटा का रिश्ता काफी चर्चा में रहा था (Photo credit:instagram/ realpz,nesswadia)

Ness Wadia and Preity Zinta Love story: बिजनेसमैन नेस वाडिया अपने गुस्सैल स्वाभाव के चलते फिर से सुर्खियों में हैं। हालांकि इस बार किसी एक्ट्रेस की वजह से नहीं बल्कि बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शाहरुख खान के साथ विवाद के चलते चर्चा बटोर रहे। वाडिया पहली बार किसी विवाद में नहीं फंसे हैं, पहले भी नेस वाडिया का नाम विवादों में रह चुका है। आईपीएल फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स के सह मालिक नेस वाडिया और सह मालिकन प्रीती जिंटा कभी एक-दूसरे के प्यार में इतने डूबे थे कि इन दोनों को कुछ नजर ही नहीं आता था। लेकिन रिश्ता टूटने के बाद, दोनों के बीच इतनी कड़वाहट आ गई कि इनका विवाद कोर्ट तक पहुंच गया। प्रीती ने वाडिया पर धमकाने, डराने और बदतमीजी करने का आरोप लगाया था।

Ad

ऐश्वर्या और अभिषेक की शादी में हाथ थामें शामिल हुए थे दोनों

प्रीती जिंटा और नेस वाडिया ने 2005 में अपना रिश्ता सार्वजनिक रुप से कंफर्म किया था। उसी दौरान प्रीती और नेस पहली बार एक-दूसरे का हाथ थामे ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की शादी में एक साथ शामिल हुए थे। इसके बाद नेस वाडिया ने प्रीती के बर्थडे पर एक शानदार पार्टी होस्ट की थी, जिसके बाद दोनों का रिश्ता किसी से छुपा नहीं रहा। साल 2008 में नेस वाडिया आईपीएल में पंजाब फ्रेंचाइजी के सह-मालिक बने और इसी के साथ ये कपल बिजनेस पार्टनर भी बन गया।

Ad

बिजनेस पार्टनर बनते ही खत्म हो गया था रिश्ता

हालांकि, बिजनेस पार्टनर बनते ही दोनों के रिश्ते में ऐसी खटास आई कि दोबारा सही ही नहीं हो पाया और बिजनेस पार्टनर बनने के सिर्फ एक साल बाद ही इनके ब्रेकअप की खबरें सामने आने लगीं। साल 2013 में एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में प्रीती जिंटा ने वाडिया संग रिश्ता खत्म होने की बात बताई थी।

भरी महफिल में मार दिया था थप्पड़

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेस वाडिया और प्रीती दोनों एक साथ किसी पार्टी में शामिल हुए थे। दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था, जिसकी वजह से नाडिया ने सभी के सामने प्रीती को थप्पड़ मार दिया था। जिसके बाद इन दोनों का रिश्ता खराब ही होता गया और विवाद इतना बढ़ गया कि यह मामला कोर्ट तक पहुंच गया। प्रीती ने नेस वाडिया के खिलाफ 2014 में थाने में एक रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने धमकाने, बदतमीजी और छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications