IPL 2025 मेगा ऑक्शन को लेकर मीटिंग के बीच शाहरुख खान की PBKS के मालिक से हुई तीखी बहस, बड़ी वजह आई सामने

प्रीती जिंटा, नेस वाडिया और शाहरुख खान (Photo Credit: X/@Shekharcha12821, @mufaddal_vohra)
प्रीती जिंटा, नेस वाडिया और शाहरुख खान (Photo Credit: X/@Shekharcha12821, @mufaddal_vohra)

Shah Rukh Khan argument with Ness Wadia: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन को लेकर काफी चर्चा हो रही है और इस संबंध में बुधवार (31 जुलाई) को मुंबई में बीसीसीआई और सभी फ्रेंचाइजी के मालिकों की मीटिंग हुई। मीटिंग में मेगा ऑक्शन होने, खिलाड़ियों को रिटेन किये जाने की संख्या, पर्स वैल्यू और अन्य कई अहम मुद्दों पर बात होनी थी। हालांकि, इसको लेकर कोई फैसला नहीं हुआ लेकिन एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कोलकाता नाइट राइडर्स फ्रेंचाइजी के मालिक शाहरुख खान और पंजाब किंग्स के सह-मालिक नेस वाडिया की आपस में काफी तीखी बहस हुई, जो मेगा ऑक्शन और खिलाड़ियों को रिटेन किए जाने के मुद्दे को लेकर थी।

शाहरुख खान और नेस वाडिया आपस में भिड़े

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, कई फ्रेंचाइजी चाहती हैं कि आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन ना हो और अगर ऐसा होता है तो फिर उन्हें बड़ी मात्रा में खिलाड़ियों को रिटेन किए जाने की अनुमति मिले। कुछ ऐसा ही तीन बार की चैंपियन केकेआर के मालिक शाहरुख खान का भी मानना था लेकिन पंजाब किंग्स की तरफ से मीटिंग में शामिल नेस वाडिया ने इसका विरोध की। बताया जा रहा है कि शाहरुख बड़ी संख्या में खिलाड़ियों को रिटेन किए जाने की बात कर रहे थे लेकिन वाडिया ने इसका विरोध किया और इसी को लेकर दोनों के बीच तीखी बहस भी हुई।

बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स के पास एक जबरदस्त स्क्वाड है, जिसमें कई धाकड़ खिलाड़ी मौजूद हैं। ऐसे में अगर मेगा ऑक्शन होता है तो फिर उनमें से कई खिलाड़ियों की कोलकाता से विदाई हो जाएगी, जो शाहरुख खान नहीं चाहते हैं। इसी वजह से उन्होंने ज्यादा रिटेंशन की मांग की हैं। दूसरी तरफ, आईपीएल 2024 में खराब प्रदर्शन करने वाली पंजाब किंग्स की नजर अपने स्क्वाड को फिर से तैयार करने पर है। इसी वजह से नेस वाडिया चाहेंगे कि उन्हें ऑक्शन में ज्यादा खिलाड़ियों का विकल्प मिले, ताकि उनकी टीम एक अच्छा स्क्वाड तैयार कर सके।

हालांकि, मीटिंग में अभी तक खिलाड़ियों को रिटेन किए जाने की संख्या और मेगा ऑक्शन को लेकर कुछ भी तय नहीं हुआ है। आईपीएल की तरफ से जारी की गई मीडिया रिलीज में बताया गया कि बोर्ड और 10 फ्रेंचाइजी के मालिकों के बीच विभिन्न मुद्दों को लेकर बात हुई। फ्रेंचाइजी के मालिकों ने कुछ फीडबैक भी दिए हैं। बीसीसीआई अब इन सिफारिशों को आईपीएल गवर्नर काउंसिल के पास ले जाएगा ताकि खिलाड़ियों के नियम बनाने से पहले इस पर आगे विचार किया जा सके।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now