IPL 2025 Mega Auction Major Updates: आईपीएल 2025 से पहले होने वाले मेगा ऑक्शन को लेकर नए अपडेट्स सामने आये है। टाइम्स ऑफ़ इंडिया की खबर के अनुसार अनकैप्ड खिलाड़ियों को रिटेन करने का स्लॉट अलग से दिया जा सकता है, जबकि रिटेन और आरटीएम में खिलाड़ियों की संख्या में बदलाव भी देखने को मिल सकता है। बीसीसीआई के हेडक्वार्टर्स में आज आईपीएल गवर्निग काउंसिल के अधिकारीयों और फ्रेंचाजियों के बीच एक अहम बैठक होने वाली है, जिसमें आगामी मेगा ऑक्शन को लेकर चर्चा होगी और कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकेंगे।
इस मीटिंग में जो फैसले लेंगे उनको लेकर लगातार मीडिया रिपोर्ट्स सामने आ रही है। ऐसे में सबसे पहले खिलाड़ियों को रिटेन करने की संख्या 5-6 हो सकती है। मतलब हर एक टीम अपने दल में से 5-6 खिलाड़ी रिटेन कर सकती है। साथ ही केवल 1 खिलाड़ी पर RTM का इस्तेमाल किया जा सकेगा। उदहारण के तौर पर यदि इशान किशन ऑक्शन में आते हैं और उन्हें राजस्थान रॉयल्स 10 करोड़ रुपए की बोली लगाकर अपनी टीम से जोड़ लेती है, तो मुंबई इंडियंस के पास एक आरटीएम होगा जिससे वह उसी कीमत में इशान किशन को दोबारा अपने साथ जोड़ सकती है।
अनकैप्ड खिलाड़ियों को रिटेन करने का होगा अलग से स्लॉट
आईपीएल टीमों द्वारा अनकैप्ड खिलाड़ियों को लेकर ख़ास योजना बनाने का प्रस्ताव रखा गया और अब हर एक टीम 2 या 3 अनकैप्ड खिलाड़ियों को अपनी टीम में रिटेन कर सकती है। बता दें कि ये खिलाड़ी मुख्य रिटेन लिस्ट से अलग रिटेन किये जा सकेंगे।
इसके अलावा इम्पैक्ट खिलाड़ी के नियम पर भी कई दिनों से चर्चा हो रही है लेकिन बीसीसीआई इस नियम को अब बरक़रार रखने का फैसला लेगी। यानी आगामी आईपीएल में भी इम्पैक्ट रूल जारी रहेगा। अंत में मेगा ऑक्शन अब हर 5 साल बाद आयोजित होगा। पिछले 2 मेगा ऑक्शन 4-4 साल के अन्तराल में हुए है जबकि नियमानुसार 3 साल बाद मेगा ऑक्शन आयोजित होते है।
आईपीएल फ्रेंचाजियों के पर्स में भी बढ़ोतरी होगी। यह बढ़ोतरी 90 करोड़ से लेकर अब 110-120 करोड़ तक जा सकती है। आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन इस साल के अंत में हो सकता है।