भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। गौतम गंभीर के मुताबिक उन्होंने कोहली की वनडे और टेस्ट की कप्तानी पर कभी सवाल नहीं उठाए लेकिन टी20 मैचों में उनकी कप्तानी जरुर मुझे पसंद नहीं है।
हाल ही में स्टार स्पोर्ट्स के गेम प्लान शो में गौतम गंभीर से विराट कोहली की कप्तानी और उनकी अनुपस्थिति में भारतीय टीम के टेस्ट सीरीज जीतने को लेकर प्रतिक्रिया पूछी गई थी। इसके जवाब में गौतम गंभीर ने कहा कि मैंने हमेशा विराट कोहली की टी20 कप्तानी पर सवाल उठाए हैं लेकिन कभी भी वनडे और टेस्ट मैचों में उनकी कप्तानी से मुझे कोई शिकायत नहीं रही है। भारत ने उनकी लीडरशिप में खासकर टेस्ट क्रिकेट में काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। मुझे पूरी उम्मीद है कि उनकी कप्तानी में भारतीय टीम इसी तरह लगातार आगे बढ़ती रहेगी।"
ये भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जिन्हें आईपीएल 2021 की नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को जरूर खरीदना चाहिए
विराट कोहली भी ऑस्ट्रेलिया में मिली टेस्ट सीरीज जीत से खुश होंगे - गौतम गंभीर
गौतम गंभीर ने आगे कहा कि विराट कोहली खुद ये कई बार कह चुके हैं कि ये भारतीय टीम किसी एक खिलाड़ी पर निर्भर नहीं है। उन्होंने आगे कहा "भारतीय टीम कभी भी सिर्फ एक या दो लोगों पर निर्भर नहीं रही और विराट कोहली ने ये बार-बार कहा है। हां विराट कोहली टीम के कप्तान हैं ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली जीत से उन्हें बाकी खिलाड़ियों की तरह खुशी जरुर हुई होगी। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने काफी जबरदस्त काम किया है।"
गौतम गंभीर ने उम्मीद जताई कि विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दौरान तरोताजा होकर मैदान में उतरेंगे और लीडर को फ्रेश और हैप्पी रहने की जरुरत भी होती है। घर में नन्हें मेहमान आने की खुशी काफी बड़ी होती है।
ये भी पढ़ें: 3 दिग्गज विदेशी खिलाड़ी जो पहली बार आईपीएल में खेलते हुए नजर आ सकते हैं