'हर बार जब मैं मैदान में उतरता हूं तो मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहता हूं', कप्तान कोहली की बड़ी प्रतिक्रिया

Rahul
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली एक लम्बे ब्रेक के बाद फिर से जुड़ेंगे
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली एक लम्बे ब्रेक के बाद फिर से जुड़ेंगे

भारत और न्यूज़ीलैंड (IND vs NZ) के बीच कल से टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया (Team India) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) एक लम्बे ब्रेक के बाद फिर से टीम के साथ जुड़ेंगे। पहले टेस्ट में अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने टीम की कमान संभाली थी और मैच अंतिम दिन ड्रॉ पर खत्म हुआ। मैच से एक दिन पहले हुई वर्चुअल प्रेस वार्ता में भारत के कप्तान विराट कोहली ने मैच को लेकर पूछे गए अहम सवालों के जवाब दिए।

वानखेड़े के मैदान पर विराट कोहली का रिकॉर्ड हमेशा से ही शानदार रहा है। साल 2016 में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ बेहतरीन दोहरा शतक जड़ा था और एक बार फिर वह टेस्ट क्रिकेट में इसी मैदान पर वापसी कर रहें हैं। उन्होंने इस मैदान पर खेलने को लेकर कहा कि, 'मैंने हमेशा वानखेड़े के मैदान पर खेलने का आनंद उठाया है। यह एक ऐसा मैदान है जहां मेरी हमेशा से शानदार यादें रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि आप जिस तरह की पारी खेलते हैं, उससे आप जो प्रभाव छोड़ते हैं, वह मेरे लिए अधिक मायने रखता है। पहले भी मेरा ध्यान इसी पर रहा है।'

विराट कोहली ने अपने खेल और टीम को समर्पित हर एक पल को लेकर कहा कि, 'हर बार जब मैं मैदान में उतरता हूं तो मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहता हूं और इसी पर मेरा फोकस बना रहता है। मैं उस स्थिति में टीम के लिए सर्वोत्तम संभव प्रयास करना चाहता हूं। हर समय आपके पास ऐसे मौके नहीं होंगे जहां आप लगातार अच्छी तरह बल्लेबाजी करेंगे। आपको लंबे करियर में इसे समझना और स्वीकार करना होगा।'

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कल कीवी टीम के खिलाफ होने वाले मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में मयंक अग्रवाल की जगह विराट कोहली के आने की संभावना है, जिसमें उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे को एक और मौका मिलने के ज्यादा आसार नजर आ रहें हैं।

Quick Links

Edited by Rahul