New Zealand A Squad Bangladesh Tour: न्यूजीलैंड ए को मई में बांग्लादेश का दौरा करना है। इस दौरे पर कीवी टीम को तीन वनडे और दो चार दिवसीय मैच खेलने हैं। इन मुकाबलों के लिए न्यूजीलैंड ने स्क्वाड की घोषणा कर दी है। व्हाइट बॉल मैचों में निक केली कप्तानी संभालेंगे, वहीं रेड बॉल मैचों में जो कार्टर को जिम्मेदारी सौंपी गई है। स्क्वाड में कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो न्यूजीलैंड की सीनियर टीम के लिए खेल चुके हैं। हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में डेब्यू करने वाले राइस मारिउ और मुहम्मद अब्बास को भी चुना गया है। वहीं केली ने भी इसी सीरीज में इंटरनेशनल डेब्यू किया था।
इन खिलाड़ियों में मुहम्मद अब्बास ने अपने डेब्यू मैच में ही सिर्फ 24 गेंदों में अर्धशतक जड़कर सभी का ध्यान खींचा था। वहीं निक केली-राइस मारिउ प्लंकेट शील्ड में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में क्रमशः पहले और दूसरे स्थान पर रहे थे। केली ने 749 और मारिउ ने 747 रन बनाए थे।
विकेटकीपर मिच हे समेत कुछ और इंटरनेशनल प्लेयर भी शामिल
न्यूजीलैंड के लिए 10 टी20 इंटरनेशनल और 7 वनडे मैच खेल चुके विकेटकीपर बल्लेबाज मिच हे को भी बांग्लादेश टूर के लिए न्यूजीलैंड ए स्क्वाड में शामिल किया गया है। हे ने हैमिल्टन में पाकिस्तान के खिलाफ 99 रनों की नाबाद पारी खेलकर सनसनी मचाने का काम किया था।
तेज गेंदबाजी विभाग में भी इंटरनेशनल लेवल पर खेल चुके जैक फॉलक्स और बेन लिस्टर जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं। लेग स्पिनर आदी अशोक, को भी शामिल किया गया है, जो पाकिस्तान के खिलाफ स्क्वाड में थे और आखिरी बार 2023 में खेले थे।
बांग्लादेश दौरे पर न्यूजीलैंड ए स्क्वाड के साथ हेड कोच के रूप में बॉब कार्टर नजर आएंगे। कार्टर ने कहा कि कई खिलाड़ियों के लिए यह उपमहाद्वीप की परिस्थितियों का अनुभव करने का पहला अवसर होगा, जो उनके कौशल को और विकसित करने के लिए एक बड़ा चुनौती और अवसर होगा।
बांग्लादेश टूर के लिए न्यूजीलैंड ए स्क्वाड
मुहम्मद अब्बास, आदी अशोक, मैट बॉयल, जो कार्टर (रेड बॉल कप्तान), क्रिस्टियन क्लार्क, जोश क्लार्कसन, जैक फॉलक्स, डीन फॉक्सक्रॉफ्ट, मिच हे, कर्टिस हीफी, निक केली (व्हाइट बॉल कप्तान), जेडन लेनॉक्स, बेन लिस्टर, राइज मारिउ, डेल फिलिप्स
न्यूजीलैंड सबसे पहले वनडे मैच खेलेगी, जो 5, 7 और 10 मई को सिल्हट में होंगे। उसके बाद इसी वेन्यू पर 14-17 मई तक पहला चार दिवसीय मैच होगा, जबकि दूसरा मैच 21-24 मई को ढाका में होगा।