न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में हराया, दूसरा मुकाबला रहा ड्रॉ

मैट रेनशॉ ने जबरदस्त शतक जड़ा
मैट रेनशॉ ने जबरदस्त शतक जड़ा

लिंकन में न्यूजीलैंड ए और ऑस्ट्रेलिया ए (NZ-A vs AUS-A) के बीच खेला गया दो अनाधिकारिक टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला ड्रॉ रहा। मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 253 रन बनाए, जवाब में न्यूजीलैंड 246 रन बनाकर सिमट गई और ऑस्ट्रेलिया को 7 रन की बढ़त मिली। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 366/8 के स्कोर पर घोषित कर दी और 374 रनों का लक्ष्य रखा, जिसका पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी में 174/3 का स्कोर बनाया।

टॉस हारकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी का मौका मिला। टीम के लिए बल्लेबाजी में दो ही बल्लेबाज अच्छा कर पाए और अन्य फ्लॉप रहे। कप्तान आरोन हार्डी ने जबरदस्त शतक लगाया और 160 गेंदों में 115 रनों की पारी खेली। वहीं ओपनर कालेब ज्वेल ने ने 66 रनों का योगदान दिया। टीग वायली ने भी 37 रनों की पारी खेली। न्यूजीलैंड के लिए लोगन वैन बीक ने चार और स्कॉट कुगेलीन ने तीन विकेट लिए।

जवाबी पारी खेलने उतरी न्यूजीलैंड के लिए भी उनके बल्लेबाज कुछ खास अच्छा नहीं कर पाए और कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। खिलाड़ियों को शुरुआत जरूर मिली लेकिन वो उसे बड़ी पारी में नहीं तब्दील कर पाए। ओपनर सीन सोलिया ने सर्वाधिक 60 रन बनाये, जबकि कप्तान टॉम ब्रूस ने 44 रनों की पारी खेली। निचले क्रम में माइकल हाय और लोगन वैन बीक ने क्रमशः 43 और 39 रन बनाये। पूरी टीम 70.3 ओवर में आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए जॉर्डन बकिंघम ने सबसे ज्यादा छह सफलताएं हासिल की।

ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में ओपनर मैट रेनशॉ का बल्ला बोला और उन्होंने एक जोरदारी पारी खेलते हुए शतक जड़ दिया। उनके बल्ले से 140 रन आये। टिम वार्ड ने भी 63 रनों की पारी खेली। आरोन हार्डी ने भी 33 रन बनाये। इसके अलावा कैंपबेल कैलावे और मिचेल पेरी ने भी 31-31 रन का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया ने 106 ओवर में अपनी पारी घोषित कर दी। न्यूजीलैंड के लिए लोगन वैन बीक ने तीन विकेट लिए।

374 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड को शुरुआती झटके लगे और उन्होंने 96 के स्कोर तक तीन विकेट गंवा दिए थे। यहाँ से हेनरी कूपर (61*) और रॉबर्ट ओ'डॉनेल (44*) ने और कोई झटका नहीं लगने दिया। इस तरह मुकाबला ड्रॉ रहा।

पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने तीन विकेट से जीत दर्ज की और इसी वजह से सीरीज 1-0 से अपने नाम की।

Quick Links