न्यूजीलैंड ए की टीम ने नेल्सन में खेले गए दूसरे अनाधिकृत टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज ए को 101 रनों से हरा दिया। न्यूजीलैंड ए ने अपनी पहली पारी 7 विकेट पर 481 रन बनाकर घोषित की और दूसरी पारी भी 174/7 पर घोषित की। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 298 और दूसरी पारी में 256 रन ही बना पाई।
इससे पहले न्यूजीलैंड ए ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया था। कीवी टीम की तरफ से पहली पारी में 2 बल्लेबाजों ने बेहतरीन शतक जड़ा। माइकल ब्रेसवेल ने 14 चौके की मदद से शानदार 135 रन बनाए। इसके अलावा रचिन रविंद्र ने भी 9 चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 144 रन बनाए। टिम साइफर्ट ने 60 और विकेटकीपर बल्लेबाज काम फ्लेचर ने 48 रन बनाए। वेस्टइंडीज की तरफ से रहकीम कॉर्नवाल ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए।
ये भी पढ़ें: 2 ऐसे उदाहरण जब प्रशंसकों ने महज छोटी सी बात पर भारतीय क्रिकेटरों का किया विरोध
वेस्टइंडीज ए की टीम अपनी पहली पारी में 298 रन ही बना पाई और न्यूजीलैंड ए को बड़ी बढ़त हासिल हुई। सलामी बल्लेबाज शेनी मूस्ले ने सबसे ज्यादा 110 रन बनाए और रोमारियो शेफर्ड 77 रन बनाकर नाबाद रहे। न्यूजीलैंड ए के लिए डग ब्रेसवेल ने सबसे ज्यादा 6 विकेट चटकाए।
दूसरी पारी में न्यूजीलैंड ए के लिए रचिन रविंद्र ने 6 विकेट चटकाए
दूसरी पारी में न्यूजीलैंड ए ने 7 विकेट पर 174 रन बनाकर पारी घोषित कर दी और वेस्टइंडीज के सामने एक बड़ा लक्ष्य रखा। जवाब में कैरेबियाई टीम सिर्फ 256 रन ही बना सकी। कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने सबसे ज्यादा 69 रन बनाए। दूसरी पारी में न्यूजीलैंड ए की तरफ से रचिन रविंद्र ने भी 6 विकेट चटकाए।
संक्षिप्त स्कोर
न्यूजीलैंड ए : पहली पारी 481/7d एवं दूसरी पारी 174/7d
वेस्टइंडीज ए : पहली पारी 298 एवं दूसरी पारी 256
ये भी पढ़ें: आधुनिक क्रिकेट के 4 बेहतरीन रिवर्स स्विंग गेंदबाज