PAK vs NZ : न्यूजीलैंड ने खतरनाक फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज को वनडे टीम में किया शामिल, पाकिस्तानी गेंदबाजों की बढ़ाएंगे मुश्किल 

मार्क चैपमैन का पाकिस्तान के खिलाफ शानदार फॉर्म चल रहा है
मार्क चैपमैन का पाकिस्तान के खिलाफ शानदार फॉर्म चल रहा है

पाकिस्तान दौरे पर आई न्यूजीलैंड को पांच टी20 मैचों के बाद, अब 27 अप्रैल से वनडे सीरीज (PAK vs NZ) खेलनी है। इस सीरीज के लिए पहले ही स्क्वाड घोषित कर दिया गया था लेकिन अब इसमें एक अहम बदलाव हुआ है और बाएं हाथ के बल्लेबाज मार्क चैपमैन (Mark Chapman) को शामिल किया गया है। चैपमैन ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज 2-2 से बराबर करने में अहम भूमिका निभाई और उनकी जबरदस्त फॉर्म की वजह से उन्हें वनडे टीम में भी मौका दिया गया है। वनडे सीरीज की शुरुआत रावलपिंडी से होगी, जहाँ पर टी20 सीरीज के अंतिम दो मैच निर्धारित थे।

Ad

न्यूजीलैंड के लिए टी20 सीरीज में मार्क चैपमैन सबसे बेहतरीन बल्लेबाज साबित हुए। उन्होंने पूरी सीरीज में धुआंधार बल्लेबाजी की और पांचवें टी20 में अपने करियर का पहला शतक भी लगाया। वह सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे और उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया। पांच मैचों में चैपमैन ने 290 की अविश्वसनीय औसत से 290 रन बनाये। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और दो अर्धशतक भी आये।

पांचवें टी20 में पाकिस्तान के 194 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने सिर्फ 26 के स्कोर तक अपने 3 विकेट गंवा दिए थे। यहाँ से चैपमैन ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। उन्होंने पहले पारी को संभाला और फिर तेजी से बल्लेबाजी करते हुए 57 गेंदों में नाबाद 104 रनों की बेहतरीन मैच जिताऊ पारी भी खेली। उन्होंने पांचवें विकेट के लिए जेम्स नीशम (45*) के साथ 121 रनों की अटूट साझेदारी करते हुए अपनी टीम को 6 विकेट से जीत दिला दी।

चैपमैन ने अब तक सात वनडे खेले हैं, जिनमें से दो हांगकांग के लिए हैं। उन्होंने 2018 में न्यूजीलैंड के लिए अपना पहला वनडे खेला था और आखिरी बार जुलाई 2022 में नजर आये थे, जब उन्होंने स्कॉटलैंड के खिलाफ नाबाद 101 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली थी।

टॉम ब्लंडेल और हेनरी निकोल्स वनडे के लिए रावलपिंडी में टीम से जुड़ेंगे, जबकि डेन क्लीवर, जो टी 20 आई का हिस्सा थे, घर लौटेंगे। वनडे 26 अप्रैल से रावलपिंडी में शुरू होंगे जबकि अंतिम तीन मैच कराची में खेले जाएंगे। अंतिम मैच सात मई को खेला जाएगा।

पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड का अपडेटेड स्क्वाड

टॉम लाथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, चैड बोवेस, मार्क चैपमैन, मैट हेनरी, बेन लिस्टर, कोल मैककोंची, एडम मिल्ने, डैरिल मिचेल, जेम्स नीशम, हेनरी निकोल्स, रचिन रविंद्र, हेनरी शिप्ली, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर, विल यंग।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications