नए खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में मिली जगह, CSK के स्टार प्लेयर समेत दो को किया रिप्लेस

Rajasthan Royals v Chennai - Super Kings IPL 2023 T20 - Source: Getty
डेवोन कॉनवे (बाएं) और रुतुराज गायकवाड़ (दाएं)

New Zealand central contracts replacement of Devon Conway and Finn Allen: हाल ही में न्यूजीलैंड के प्रमुख खिलाड़ी डेवोन कॉनवे ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को ठुकरा दिया था और उनके साथ फिन एलन ने भी कुछ ऐसा ही किया था। इन दोनों ने ही फ्रेंचाइजी क्रिकेट के मौकों को भुनाने के लिए अपनी नेशनल टीम के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से खुद को दरकिनार कर लिया था। वहीं, अब इन दोनों के कारण खाली हुई जगह को भरने के लिए दो खिलाड़ियों को चुना है, जो अब सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा होंगे। न्यूजीलैंड ने ऑलराउंडर नाथन स्मिथ और जोश क्लार्कसन को शामिल किया है। ये दोनों सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में कॉनवे और एलन के कारण खाली हुए स्लॉट को भरेंगे।

डेवोन कॉनवे और फिन एलन ने पिछले महीने ही न्यूजीलैंड के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से खुद का नाम वापस लिया था। कॉनवे को जनवरी में दक्षिण अफ्रीका की एसए टी20 लीग में जोबर्ग सुपर किंग्स के लिए खेलना है। इसी वजह से उन्होंने खुद को कॉन्ट्रैक्ट से अलग कर लिया। उस दौरान वह श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवर्स की सीरीज नहीं खेल पाएंगे लेकिन इसके अलावा चैंपियंस ट्रॉफी तक खुद को उपलब्ध रखा है। इसी वजह से उन्हें खास तरह का कॉन्ट्रैक्ट भी दिया गया है। हालांकि, फिन एलन को कोई भी कॉन्ट्रैक्ट नहीं दिया गया है लेकिन अगर जरूरत पड़ी तो वह चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे।

न्यूजीलैंड के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में नाथन स्मिथ और जोश क्लार्कसन हुए शामिल

26 वर्षीय नाथन स्मिथ अभी पूरी तरफ से अनकैप्ड हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए किसी भी फॉर्मेट में नहीं खेला है। हालांकि, उन्होंने पिछले सीजन प्लंकेट शील्ड में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी रहे थे। वहीं, काउंटी चैंपियनशिप में भी वोस्टरशायर के लिए खेलते हुए इस सीजन काफी प्रभावशाली प्रदर्शन किया है। दूसरी तरफ, जोश क्लार्कसन ने न्यूजीलैंड के लिए सीमित ओवर्स में दोनों फॉर्मेट में खेला हुआ है। उन्होंने 3 वनडे और 6 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। उनके नाम वनडे में 17 रन और 3 विकेट एवं टी20 इंटरनेशनल में 48 और 1 विकेट दर्ज है।

न्यूजीलैंड के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की अपडेटेड लिस्ट

टॉम ब्लंडेल, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, जोश क्लार्कसन, जैकब डफी, मैट हेनरी, काइल जेमिसन, टॉम लैथम, डैरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, विल ओ'रूर्के, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सैंटनर, बेन सियर्स, नाथन स्मिथ, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, विल यंग।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now