Hindi Cricket News - न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर एंड्रू एलिस ने 18 साल लंबे करियर के बाद संन्यास का ऐलान किया

एंड्रू एलिस
एंड्रू एलिस

न्यूजीलैंड के ऑलरॉउंडर एंड्रू एलिस ने 38 साल की उम्र में क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। 2002-03 में प्रथम श्रेणी करियर शुरू करने वाले एलिस ने न्यूजीलैंड की तरफ से 15 वनडे और 5 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेले। उन्होंने अपना वनडे एवं टी20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू 2012 में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ किया था और आखिरी वनडे एवं टी20 अंतरराष्ट्रीय 2013 में न्यूजीलैंड के श्रीलंका दौरे पर खेला था। एलिस ने 15 वनडे में 12 और 5 टी20 अंतरराष्ट्रीय में 2 विकेट लिए।

18 साल लंबे क्रिकेट करियर में एलिस ने 106 प्रथम श्रेणी, 133 लिस्ट ए और 127 टी20 खेले। न्यूजीलैंड के घरेलू क्रिकेट में एलिस ने कैंटरबरी की टीम का प्रतिनिधित्व किया। इसके अलावा उन्होंने न्यूजीलैंड ए की तरफ से भी मुकाबले खेले। एलिस ने अपने प्रथम श्रेणी करियर में 249 विकेट लेने के अलावा 9 शतक की मदद से 5221 रन भी बनाये। उन्होंने अपना आखिरी प्रथम श्रेणी मुकाबला 2018 में ओटागो के खिलाफ खेला था।

यह भी पढ़ें - वकार यूनिस का बयान, टेस्ट चैम्पियनशिप में भारत-पाकिस्तान मैच के बिना कोई मतलब नहीं

लिस्ट ए क्रिकेट में एलिस ने 154 विकेट लेने के अलावा एक शतक की मदद से 2708 रन बनाये। उन्होंने अपना आखिरी लिस्ट ए मुकाबला फरवरी 2020 में ओटागो के खिलाफ ही खेला और यह उनके करियर का भी आखिरी मैच रहा। टी20 क्रिकेट में एलिस ने 131 विकेट लिए, जिसमें उन्होंने तीन बार पारी में पांच और दो बार चार विकेट भी लिए। इसके अलावा उन्होंने एक अर्धशतक की मदद से 1258 रन भी बनाये।

कैंटरबरी के कप्तान कोल मैककौंची ने कहा, "एलिस काफी समय से हमारी टीम की जान थे। उन्होंने मेरे साथ-साथ टीम में आने वाले सभी युवा खिलाड़ियों की हमेशा मदद की। मैं पूरी कैंटरबरी की टीम की तरफ से उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूँ।"

Quick Links