Glenn Phillips Ruled out of Zimbabwe Tour: मौजूदा समय में न्यूजीलैंड की टीम जिम्बाब्वे के दौरे पर है। जहां वो त्रिकोणीय टी20 सीरीज में हिस्सा ले रही है। इसमें फैंस को न्यूजीलैंड, जिम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका के बीच टक्कर देखने को मिल रही है। हालांकि, इस दौरे पर न्यूजीलैंड को एक के बाद एक झटके लग रहे हैं। दरअसल, फिन एलन के बाद एक और कीवी खिलाड़ी इस पूरे दौरे से बाहर हो गया है। हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, वो ग्लेन फिलिप्स हैं।ग्रोइन इंजरी का शिकार हुए ग्लेन फिलिप्सदरअसल, फिलिप्स को ग्रोइन इंजरी (कमर के दाहिनी तरफ) हुई है, जो उन्हें मेजर लीग क्रिकेट के फाइनल के दौरान लगी थी। जिम्बाब्वे पहुंचने के बाद उनकी इंजरी की जांच हुई और मेडिकल टीम ने बताया कि फिलिप्स को पूरी तरह से फिट होने के लिए कई हफ्तों के रिहैब की जरूरत है। फिलिप्स के चोटिल होने की वजह से टिम रॉबिन्सन अब इस दौरे पर कवर के तौर पर टीम के साथ बने रहेंगे।ग्लेन फिलिप्स के दौरे से बाहर होने पर कोच रॉब वाल्टर ने जताया दुखब्लैककैप्स के मुख्य कोच रॉब वाल्टर ने फिलिप्स के इस तरह से दौरे से बाहर होने पर दुख जताया है। उन्होंने कहा,"ग्लेन जैसी क्षमता वाले खिलाड़ी को खोना निश्चित रूप से निराशाजनक है। फिन की तरह, हमें ग्लेन के सीरीज से बाहर होने का दुख है। हम जानते हैं कि वह ब्लैककैप्स के लिए मैदान पर उतरने के लिए उत्सुक थे, लेकिन दुर्भाग्य से, वह इस सीरीज में ऐसा नहीं कर पाएंगे। हम जानते हैं कि वह मैदान पर वापसी करने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे और मैं उस समय का बेसब्री सेइंतजार कर रहा हूं जब ऐसा होगा।"बता दें कि फिलिप्स से पहले फिन एलन पैर में लगी चोट के चलते इस दौरे से बाहर हो चुके हैं। उन्हें भी ये चोट MLC 2025 के दौरान लगी थी। डेवोन कॉनवे उनकी जगह स्क्वाड में ले चुके हैं।इस सीरीज में न्यूजीलैंड ने अभी तक सिर्फ एक मुकाबला खेला है, जिसमें उसने जीत दर्ज की थी। कीवी टीम आज अपने दूसरे मैच में मेजबान टीम से टक्कर लेगी। पूरी उम्मीद है कि न्यूजीलैंड को इस मैच को जीतने में ज्यादा मुश्किल नहीं होगी।