NZ vs AUS: न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहली बार चैपल-हेडली ट्रॉफी के तहत खेली जाएगी T20I सीरीज, हुई बड़ी घोषणा 

(Photo Courtesy: Blackcaps Twitter)
(Photo Courtesy: Blackcaps Twitter)

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) इस समय न्यूजीलैंड के दौरे पर गई है। इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज और दो मैचों की टेस्ट सीरीज होनी है। इस सीरीज के पहले ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने टी20 सीरीज को चैपल-हेडली ट्रॉफी (Chappell-Hadlee Trophy) का नाम दिया है, जिसकी शुरुआत 21 फरवरी से होनी है। इससे पहले दोनों टीमों के बीच साल 2004 से वनडे सीरीज चैपल-हेडली ट्रॉफी के नाम से होती रही है। अब इसमें विस्तार कर टी20 सीरीज को भी शामिल कर लिया गया है।

ईएसपीएन क्रिकइंफो के अनुसार, न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज सर रिचर्ड हेडली ने इस फैसले पर खुशी जाहिर करते हुए एक प्रेस रिलीज में कहा, ‘यह काफी अच्छी बात है कि ट्रॉफी की प्रोफाइल और इसकी दृश्यता बढ़ेगी। मुझे नई परिस्थितियां पसंद हैं। खासतौर पर एक के बाद एक वनडे और टी20 इंटरनेशनल सीरीज में। इसका मतलब सभी मैच काफी जरूरी रहेंगे और ट्रॉफी लंबे समय तक खेल और मुकाबले के लिए रहेगी।’

वहीं इस फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज ग्रेग चैपल ने कहा, ‘मुझे इस बात से काफी खुशी हुई कि चैपल-हेडली ट्रॉफी में द्विपक्षीय टी20 सीरीज को भी जोड़ा गया है। मैं युवा खिलाड़ियों को रास्ता दिखाने और राष्ट्रीय प्रणाली के माध्यम से बढ़ावा देने में विश्वास रखता हूं और आने वाले वर्षों में कुछ युवा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को ट्रॉफी के लिए कीवियों के साथ सीरीज खेलते देखने के लिए उत्सुक हूं।’

न्यूजीलैंड के साथ ऑस्ट्रेलिया की प्रतिद्वंदिता को वर्ल्ड क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ बताते हुए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के प्रमुख निक हॉकले ने कहा, 'आने वाले वर्षों में यह टूर्नामेंट और भी अधिक प्रासांगिक होगा।'

वहीं न्यूजीलैंड क्रिकेट के प्रमुख स्कॉट वेनिंक ने कहा, ‘खिलाड़ियों, फैंस और विशेष रूप से आने वाली अगली पीढ़ियों के लिए यह जानना महत्वपूर्ण है कि हम कहां से आए हैं और हम कौन हैं। मुझे खुशी है कि हम भविष्य की ओर देख रहे हैं लेकिन अपने अतीत को न भूलने का भी ध्यान रख रहे हैं।’

Quick Links

App download animated image Get the free App now