CSK के स्टार का पाकिस्तान के अस्पताल में मोबाइल हुआ चोरी? जानें इस खबर का पूरा सच

रचिन
रचिन रविंद्र की तस्वीर (photo credit: instagram/rachinravindra)

Rachin Ravindra iphone stolen in Pakistan fact check: न्यूजीलैंड के युवा क्रिकेटर और आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल रचिन रविंद्र चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज के पहले मैच में चोटिल होने के बाद से चर्चा में हैं। दरअसल, मैच के दौरान उनके चेहरे पर चोट लग गई थी, जिसके कारण वह आईसीसी इवेंट के पहले मैच में भी नहीं खेल पाए। इस घटना के बाद रचिन रविंद्र को लेकर सोशल मीडिया पर खबर है कि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान के लाहौर में एक अस्पताल में उनका महंगा फोन चोरी हो गया था। आपको विस्तार से बताते हैं पूरी खबर।

Ad

क्या सच में रचिन रविंद्र को मोबाईल हुआ चोरी

दरअसल, फेसबुक पर एक सोशल मीडिया यूजर ने रविंद्र रचिन की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "रचिन रविंद्र का आईफोन लाहौर के अस्पताल से चोरी हो गया, जहां उन्हें घायल होने के बाद भर्ती कराया गया था।" जब से यह खबर सोशल मीडिया पर आई है, फैंस जमकर पाकिस्तान को ट्रोल कर रहे हैं। पाकिस्तान के साथ- साथ भारतीय फैंस पाकिस्तानी क्रिकेटर्स को भी निशाने पर लिए हुए हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि आईफोन चोरी होने की खबर महज अफवाह है।

सोशल मीडिया पर वायरल दावे में 'पीकेटी न्यूज' नाम के एक मीडिया आउटलेट का जिक्र था। आपको बता दें कि पाकिस्तान में इस नाम का कोई आधिकारिक मीडिया आउटलेट नहीं है। इस नाम से मिलते-जुलते जैसे 'न्यूज पाकिस्तान टीवी' और 'पाकिस्तान टुडे' हैं।

Ad

रचिन के आईफोन चोरी होने की खबर को सबसे पहले mufaddla parody नाम के एक एक्स अकाउंट से 17 फरवरी 2025 को बताई गई थी। चेक करने पर पाया गया कि यह पैरोडी अकाउंट है और खबर फर्जी है।

महेंद्र सिंह धोनी को लेकर उड़ी थी अफवाह

सोशल मीडिया पर अक्सर क्रिकेटर और उनके परिवार से जुड़ी खबरें वायरल होती रहती हैं, जो बाद में महज अफवाह साबित होती हैं। सोशल मीडिया यूजर्स अपने व्यू बढ़ाने के लिए इस तरह की हरकतें करते रहते हैं। रचिन से पहले भारतीय पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बारे में सोशल मीडिया पर खबर आई थी कि उनके सम्मान में भारत सरकार सात रुपए का सिक्का लॉन्च करेगी। इस खबर को सोशल मीडिया पर खूब वायरल किया गया था, लेकिन फैक्ट चेक में यह खबर महज अफवाह साबित हुई थी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications