इंग्लैंड और यूएई के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान...साउथ अफ्रीका से आए खिलाड़ी का हुआ चयन

New Zealand v Sri Lanka - 1st T20
न्यूजीलैंड की टीम में कई दिग्गज खिलाड़ियों को जगह मिली है

न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड और यूएई के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। इंग्लैंड टीम को सबसे पहले यूएई का दौरा करना है और उसके बाद टीम इंग्लैंड टूर पर जाएगी और इसके लिए टीम घोषित कर दी गई है। टिम साउदी की अगुवाई में कई दिग्गज खिलाड़ियों को इस टीम में शामिल किया गया है। यूएई के खिलाफ सीरीज के लिए दो अनकैप्ड खिलाड़ियों डीन फॉक्सक्रॉफ्ट और आदी अशोक को शामिल किया गया है। डोमेस्टिक में इनका परफॉर्मेंस अच्छा रहा है।

न्यूजीलैंड की टीम सबसे पहले 17 अगस्त से लेकर 20 अगस्त तक यूएई के खिलाफ दुबई में तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। इसके बाद टीम इंग्लैंड का दौरा करेगी जहां पर चार मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज का आयोजन 30 अगस्त से लेकर 5 सितंबर तक होगा। दोनों ही टूर पर टिम साउदी टीम के कप्तान होंगे।

फॉक्सक्रॉफ्ट की अगर बात करें तो वो एक बैटिंग ऑलराउंडर हैं। वो 2016 में साउथ अफ्रीका छोड़कर न्यूजीलैंड चले आए थे और अब टीम की तरफ से खेलने के योग्य हो गए हैं। वहीं 20 साल के आदी अशोक एक लेग स्पिनर हैं जो अंडर-19 लेवल पर कीवी टीम की तरफ से खेल चुके हैं। इसके अलावा सुपर स्मैश टूर्नामेंट में भी उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था।

दिग्गज तेज गेंदबाज काइले जैमिसन की इंजरी के बाद वापसी हुई है। पिछले साल उन्हें बैक इंजरी हो गई थी। इसके बाद जब वो स्ट्रेस फ्रैक्चर का शिकार हुए तो फरवरी में उन्हें सर्जरी भी करवानी पड़ी थी। अब उनकी लंबे समय के बाद वापसी हो रही है और दोनों ही टीमों में उन्हें चुना गया है।

यूएई के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम

टिम साउदी (कप्तान), चाड बोस, मार्क चैपमैन, डेन क्लेवर, लोकी फर्ग्युसन, डीन फॉक्सक्रॉफ्ट, काइले जैमिसन, कोल मैककोन्ची, जिमी नीशम, रचिन रविंद्र, मिचेल सैंटनर, टिम साइफर्ट, हेनरी शिप्ले, विल यंग और आदी अशोक।

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम

टिम साउदी (कप्तान), फिन एलेन, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लोकी फर्ग्युसन, मैट हेनरी, काइले जैमिसन, एडम मिलने, डैरिल मिचेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, मिचेल सैंटनर, टिम साइफर्ट और इश सोढ़ी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now