श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड का स्क्वाड घोषित, दो नए खिलाड़ी शामिल 

न्यूजीलैंड के कई खिलाड़ी आईपीएल के कारण सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे
न्यूजीलैंड के कई खिलाड़ी आईपीएल के कारण सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे

श्रीलंका के खिलाफ 25 मार्च से तीन मैचों की घरेलू वनडे सीरीज (NZ vs SL) के लिए न्यूजीलैंड ने स्क्वाड का ऐलान कर दिया। कीवी टीम के स्क्वाड में आईपीएल 2023 का प्रभाव देखा जा सकता है, क्योंकि उनके कुछ खिलाड़ी शुरू से ही सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं होंगे, वहीं कुछ खिलाड़ी पहले वनडे के बाद भारत रवाना हो जायेंगे। इसी वजह टीम ने बेन लिस्टर और चाड बोवेस को अपने एक्सटेंडेड स्क्वाड का हिस्सा बनाया है। टीम की कमान टॉम लैथम संभालेंगे।

लिस्टर को न्यूजीलैंड के लिए पिछले महीने भारत दौरे पर टी20 डेब्यू का मौका मिल चुका है लेकिन उन्होंने अभी तक अपना वनडे डेब्यू नहीं किया है। वहीं चाड बोवेस को पहली बार राष्ट्रीय टीम में चुना गया है। बोवेस इस सत्र में सीमित ओवरों के प्रारूप में कैंटरबरी के लिए सर्वाधिक रन बनाने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू कर सकते हैं, उन्होंने अब तक 46.63 की औसत से 373 लिस्ट ए रन बनाए हैं, और टी20 में 39.89 पर 359 रन बनाए हैं।

न्यूजीलैंड के कई सीनियर खिलाड़ी आईपीएल के कारण सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। केन विलियमसन (गुजरात टाइटंस), टिम साउदी (कोलकाता नाइट राइडर्स) और डेवोन कॉनवे (चेन्नई सुपर किंग्स) को श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद रिलीज कर दिया जायेगा, वहीं मिचेल सैंटनर भी चेन्नई सुपर किंग्स के अनुरोध के कारण जल्दी भारत जायेंगे।

फिन एलेन, लोकी फर्ग्यूसन और ग्लेन फिलिप्स ईडन पार्क में 25 मार्च को होने वाले पहले वनडे के लिए उपलब्ध रहेंगे लेकिन इसके बाद वे भारत के लिए उड़ान भरेंगे। लिस्टर इसके बाद मार्क चैपमैन और हेनरी निकोल्स के साथ क्राइस्टचर्च में होने वाले दूसरे वनडे से पहले टीम से जुड़ेंगे।

इस सीरीज से विल यंग और टॉम ब्लंडेल की सीमित ओवरों की टीम में वापसी होगी जो पिछले 12 महीनों में टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक रहे हैं लेकिन सितंबर 2021 में बांग्लादेश दौरे के बाद से उन्होंने सीमित ओवरों का अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है।

श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की वनडे टीम इस प्रकार है

टॉम लैथम (कप्तान), फिन एलेन (केवल पहला वनडे), टॉम ब्लंडेल, चाड बोवेस, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन (केवल दूसरा और तीसरा वनडे), लोकी फर्ग्यूसन (केवल पहला वनडे), मैट हेनरी, बेन लिस्टर (दूसरा और तीसरा वनडे) केवल वनडे), डैरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स (केवल दूसरा और तीसरा वनडे), ग्लेन फिलिप्स (केवल पहला वनडे), हेनरी शिपले, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर, विल यंग।

Quick Links