New Zealand Test Squad: न्यूजीलैंड को जिम्बाब्वे दौरे पर त्रिकोणीय सीरीज के अलावा, आखिरी में दो टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेलनी है। इसके लिए कीवी टीम के स्क्वाड की घोषणा कर दी गई है, जिसकी कमान टॉम लैथम सभालेंगे। 15 सदस्यीय स्क्वाड से कई प्रमुख खिलाड़ी गायब हैं, जिसकी अलग-अलग वजह हैं। दौरे के लिए उपलब्ध न रहने वाले खिलाड़ियों में केन विलियमसन, काइल जेमिसन, माइकल ब्रेसवेल और बेन सियर्स शामिल हैं। इन खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी के बीच की न्यूजीलैंड ने अनकैप्ड तेज गेंदबाज मैथ्यू फिशर को पहली बार मौका दिया है।
केन विलियमसन समेत ये खिलाड़ी जिम्बाब्वे टेस्ट सीरीज के लिए नहीं होंगे उपलब्ध
न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने अपनी खेल प्रतिबद्धताओं के प्रबंधन के चलते खुद को अनुपलब्ध रखा, जबकि माइकल ब्रेसवेल द हंड्रेड में अपनी प्रतिबद्धताओं के कारण अनुपलब्ध थे, इसकी जानकारी उन्होंने पहले ही दे दी थी और यह उनके न्यूजीलैंड सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में भी शामिल था। बेन सियर्स साइड इंजरी के कारण जिम्बाब्वे के वनडे और टेस्ट दौरे का हिस्सा नहीं हैं, इंजरी से उबरने के लिए उन्हें दो से चार सप्ताह की और रिकवरी की आवश्यकता होगी, जबकि काइल जेमिसन ने अपनी पहली संतान के जन्म का इंतजार करते हुए खुद को अनुपलब्ध किया।
हेनरी निकोलस और एजाज पटेल की हुई वापसी
जिम्बाब्वे के खिलाफ न्यूजीलैंड ने बल्लेबाज हेनरी निकोलस और बाएं हाथ के स्पिनर एजाज पटेल को भी वापसी का मौका दिया है। निकोलस ने दिसंबर 2023 में आखिरी टेस्ट मैच खेला था लेकिन 2024-25 प्लंकेट शील्ड में कैंटरबरी के लिए छह पारियों में 116 की औसत से 464 रन बनाकर वापस आने में सफल रहे हैं। वहीं एजाज ने अपना आखिरी टेस्ट पिछले साल भारत के खिलाफ मुंबई में खेला था, जिसमें उन्होंने 11 विकेट चटकाए थे।
जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड का स्क्वाड
टॉम लैथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), डेवन कॉनवे, जैकब डफी, मैट फिशर, मैट हेनरी, डैरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, विल ओ'रुर्क, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सैंटनर, नाथन स्मिथ, विल यंग
बता दें कि टेस्ट सीरीज जिम्बाब्वे में टी20 त्रिकोणीय सीरीज के संपन्न होने के चार दिन बाद शुरू होगी, जिसमें मेजबान के साथ दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड शामिल हैं। पहला टेस्ट 30 जुलाई को शुरू होगा, जबकि दूसरा टेस्ट 7 अगस्त से खेला जाएगा। दोनों मैच बुलवायो में क्वीन्स स्पोर्ट्स क्लब में खेले जाएंगे।