New Zealand announced squads for T20I and ODI series against Sri Lanka: न्यूजीलैंड को अपने घर पर श्रीलंका की मेजबानी करनी है, जहां दोनों टीमों के बीच 3 टी20 और 3 ही मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। इन दोनों टीमों के बीच एक्शन की शुरुआत इसी महीने की 28 तारीख से होगी। ऐसे में न्यूजीलैंड ने दोनों ही सीरीज के लिए अपने स्क्वाड घोषित कर दिए हैं। टी20 स्क्वाड में ऑकलैंड के धुआंधार बल्लेबाज बेवोन जैकब्स को भी शामिल किया गया है, जो आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के स्क्वाड का हिस्सा हैं। जैकब्स ने पिछले महीने आईपीएल की नीलामी के दौरान सुर्खियां बटोरी थीं और अब उनका चयन पहली बार नेशनल टीम में हुआ है।
श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए न्यूजीलैंड का स्क्वाड
मिचेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, जैकब डफी, जैक फॉल्क्स (केवल टी20), मिच हे, मैट हेनरी, बेवोन जैकब्स (केवल टी20), टॉम लैथम (केवल वनडे), डैरिल मिचेल , विल ओ'रूर्के ( केवल वनडे), ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, टिम रॉबिन्सन (केवल टी20), नाथन स्मिथ, विल यंग (केवल वनडे)
(अपडेट जारी है)