न्यूजीलैंड की महिला टीम ने डुनेडिन में खेले गए दूसरे टी20 में बांग्लादेश को 37 रनों से हराया और तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की विजयी बढ़त हासिल कर ली। न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 148/4 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 111/8 का स्कोर ही बना सकी।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत कुछ ख़ास नहीं रही और 12वें ओवर में 71 के स्कोर पर उनके चार विकेट गिर चुके थे। सूजी बेट्स और रेबेका बर्न्स ने 20-20 और सोफी डिवाइन ने 19 रन बनाये। जॉर्जिया प्लिमर सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हुईं। हालाँकि यहाँ से 'प्लेयर ऑफ द मैच' एमेलिया केर ने 30 गेंदों में 46 रनों की पारी खेलकर टीम को 150 के करीब पहुंचाया। एमेलिया ने मैडी ग्रीन (25 गेंद 37*) के साथ पांचवें विकेट के लिए 77 रनों की अविजित साझेदारी निभाई। बांग्लादेश की तरफ से मरूफा अख्तर ने दो विकेट लिए।
जवाब में बांग्लादेश की टीम कभी भी लक्ष्य के करीब जाती नहीं दिखी और 111 के स्कोर तक ही पहुंच सकी। कप्तान निगार सुल्ताना ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाये, वहीं शरमीन अख्तर ने 22 रनों का योगदान दिया। न्यूजीलैंड की तरफ से हेली जेन्सेन ने सिर्फ 12 रन देकर 2 विकेट लिए। बांग्लादेश की तीन बल्लेबाज रन आउट हुईं।
गौरतलब है कि 2 दिसंबर को खेले गए पहले टी20 में न्यूजीलैंड टीम ने बांग्लादेश को एकतरफा मुकाबले में 132 रनों से हराकर सीरीज में बढ़त हासिल की थी। उस मैच में बांग्लादेश सिर्फ 32 रनों पर ढेर हो गई थी।
बांग्लादेश की टीम तीन-तीन मैचों की टी20 एवं वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड के दौरे पर आई है। दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा टी20 7 दिसंबर को क़्वींसटाउन में खेला जाएगा। उसके बाद 11 से 17 दिसंबर तक महिला आईसीसी चैंपियनशिप के तहत वनडे सीरीज खेली जाएगी।