NZ vs BAN: दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को एक पारी और 12 रन से हराया

Enter caption

वेलिंग्टन टेस्ट के पांचवें दिन न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को एक पारी और 12 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया है। बांग्लादेश की दूसरी पारी महज 209 रन पर सिमट गई। न्यूजीलैंड के लिए पहली पारी में दोहरा शतक जड़ने वाले रॉस टेलर को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।

Ad

पारी से हार टालने के लिए मेहमान टीम को 221 रन की जरूरत थी लेकिन तमीम इकबाल के 4 रन बनाकर आउट होते ही विकेट पतन शुरू हुआ। बांग्लादेश का कोई भी बल्लेबाज कीवी गेंदबाजी का सामना करने में मजबूत नजर नहीं आया। कुछ अंतराल पर नियमित विकेट गिरते रहे। महमुदुल्लाह ने क्रीज पर टिककर बल्लेबाजी करते हुए 67 रन जरुर बनाए लेकिन ये नाकाफी थे। उनके अलावा मोहम्मद मिथुन ने 47 रन बनाए। बांग्लादेश की दूसरी पारी 209 रन पर सिमट गई और पारी से हार नहीं टाल पाई। वे 12 रन और बनाते तो न्यूजीलैंड को फिर से बल्लेबाजी के लिए आना पड़ता। मेजबान टीम के लिए दूसरी पारी में नील वैगनर ने 5 और ट्रेंट बोल्ट ने 4 विकेट चटकाए।

पहली पारी में भी बांग्लादेशी टीम की स्थिति ठीक नहीं रही थी। उन्होने 211 रन बनाए जिसमें तमीम इक़बाल के 74 रन शामिल थे। इस दौरान न्यूजीलैंड के लिए वैगनर ने 4 और बोल्ट ने 3 विकेट चटकाए। जवाब ए बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी 6 विकेट पर 432 रन बनाकर घोषित की। रॉस टेलर ने सबसे अधिक 200 रन बनाए। हेनरी निकोल्स ने भी बेहतरीन शतकीय पारी खेली। मेहमान टीम की तरफ से अबू जायद ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए।

इससे पहले मुकाबले के दो दिन तक बारिश होती रही और मैच शुरू नहीं हो पाया। मुकाबला तीसरे दिन से शुरू हुआ और आखिरी दिन बांग्लादेश को पराजय का मुंह भी देखना पड़ा।

Hindi cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications