न्यूजीलैंड की बांग्लादेश के खिलाफ जबदरस्त टी20 जीत, ओपनर की धुआंधार पारी

New Zealand v Bangladesh - Tri-Series: 3rd T20
New Zealand v Bangladesh - Tri-Series: 3rd T20

क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे New Zealand T20I Tri Series के तीसरे मैच में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को आठ विकेट से हराकर पहली जीत दर्ज की। बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 137/8 का मामूली स्कोर बनाया, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 17.5 ओवर में सिर्फ दो विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। माइकल ब्रेसवेल को चार ओवर में सिर्फ 14 रन देकर दो विकेट लेने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

Ad

टॉस हारकर पहले खेलने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उन्हें नियमित अंतराल पर झटके लगते रहे। नजमुल होसैन शंटो ने 33 और अफीफ होसैन ने 24 रन की उपयोगी पारियां खेली, वहीं अंत में नुरुल हसन ने 12 गेंदों में 25 रनों की तेज़ पारी खेलकर टीम को 140 के करीब पहुंचाया। न्यूजीलैंड की तरफ से माइकल ब्रेसवेल के अलावा ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी और ईश सोढ़ी ने भी दो-दो विकेट लिए। सोढ़ी ने अपने 100 टी20 अंतरराष्ट्रीय विकेट भी पूरे किये और ऐसा करने वाले दुनिया के सिर्फ पांचवें गेंदबाज बने।

लक्ष्य के जवाब में न्यूजीलैंड को चौथे ओवर में 24 के स्कोर पर पहला झटका लगा, लेकिन उसके बाद डेवन कॉनवे ने कप्तान केन विलियमसन (29 गेंद 30) के साथ दूसरे विकेट के लिए 85 रन जोड़े। कप्तान के आउट होने के बाद कॉनवे ने ग्लेन फिलिप्स (9 गेंद 23*) के साथ मिलकर टीम को 13 गेंद शेष रहते जीत दिला दी। डेवन कॉनवे 51 गेंदों में 70 रन बनाकर नाबाद रहे।

त्रिकोणीय सीरीज के चौथे मैच में 11 अक्टूबर को न्यूजीलैंड का सामना पाकिस्तान से होगा। सीरीज में सभी टीमें एक-दूसरे के खिलाफ दो-दो मैच खेलेंगी और टॉप दो टीम का सामना 14 अक्टूबर को फाइनल में होगा। पाकिस्तान ने पहले दो मैचों में न्यूजीलैंड और बांग्लादेश को हराया था।

Quick Links

Edited by Prashant
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications