NZ vs PAK 5th T20I: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद, पाकिस्तान की टीम सलमान आगा की कप्तानी में न्यूजीलैंड दौरे पर गई हुई है, जहां उसे पांच मैचों की टी20 सीरीज में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा है। वेलिंग्टन में खेले गए पांचवें मैच में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराकर 4-1 से सीरीज पर कब्जा कर लिया। पहले खेलते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में 128/9 का स्कोर बनाया था, जवाब में न्यूजीलैंड ने आसानी के साथ 10 ओवर में ही 131/2 का स्कोर बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। जेम्स नीशाम को पांच विकेट हॉल के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वहीं सीरीज में विस्फोटक बल्लेबाजी करने वाले टिम साइफर्ट (249 रन) प्लेयर ऑफ द सीरीज बने।
कप्तान के अलावा अन्य प्रमुख पाकिस्तानी बल्लेबाज रहे फ्लॉप
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और उसका फैसला शुरुआत से ही सही साबित होता नजर आया। पाकिस्तानी ओपनर हसन नवाज एक बार फिर खाता नहीं खोल पाए और दूसरे ही ओवर में आउट हो गए। उनके जोड़ीदार मोहम्मद हारिस भी 17 गेंदों में 11 रन बनाकर चलते बने। ओमैर युसूफ के बल्ले से 7 रन आए। उस्मान खान ने 7 और अब्दुल समद ने 4 रन का योगदान दिया। 52 के स्कोर पर 5 विकेट गंवाने के कारण लड़खड़ाती पाकिस्तानी पारी को कप्तान सलमान आगा और शादाब खान की जोड़ी ने संभाला।
इन दोनों ने अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए स्कोर को 100 के पार पहुंचाया। शादाब ने 20 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 28 रनों की पारी खेली। वहीं सलमान ने अर्धशतक जड़ा और 39 गेंदों में 51 रन बनाए। इन दोनों की ही बदौलत पाकिस्तान की टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में सफल रही। न्यूजीलैंड के लिए जेम्स नीशाम ने सबसे ज्यादा पांच विकेट झटके। वहीं जैकब डफी को भी दो विकेट मिले।
टिम साइफर्ट ने धुआंधार पारी से न्यूजीलैंड को दिलाई आसान जीत
लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड टीम की शुरुआत बहुत ही जबरदस्त रही। टिम साइफर्ट ने फिन एलन के साथ मिलकर पावरप्ले में ही 92 रन जड़ दिए। इस साझेदारी का अंत 93 के स्कोर पर हुआ और एलन 12 गेंदों पर 27 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद मार्क चैपमैन भी सस्ते में आउट हो गए, उनके बल्ले से 3 रन आए। हालांकि, साइफर्ट ने सिर्फ 38 गेंदों में छह चौकों और दस छक्कों की मदद से नाबाद 97 रन बनाकर अपनी टीम को एकतरफा जीत दिला दी। डैरिल मिचेल भी 2 रन बनाकर नाबाद रहे।