NZ vs PAK 4th T20I Report: भारत में जहां इन दिनों आईपीएल का रोमांच जारी है। वहीं, पाकिस्तान की टीम इन दिनों न्यूजीलैंड के दौरे पर है। जहां दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का आयोजन हो रहा है। रविवार को सीरीज का चौथा मुकाबला खेला, जिसमें पाकिस्तान को 115 रन से मुंह की खानी पड़ी। इस जीत के साथ कीवियों ने सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है। पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 220 रन बनाए थे। जवाबी पारी में पाकिस्तान की पूरी टीम 16.2 ओवरों में 105 रन पर ढेर हो गई।
फिन एलन ने खेली तूफानी पारी
मैच की शुरुआत में पाकितान के कप्तान सलमान आगा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। उनका ये फैसला टीम के लिए गलत साबित हुआ। पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड की शुरुआत काफी अच्छी रही। टिम सेफर्ट और फिन एलन ने टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 59 रन जोड़े। इस जोड़ी को हारिस रउफ ने तोड़ा। सेफर्ट 22 गेंदों पर 44 रन बनाकर आउट हुए, जिसमें 3 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। उनके आउट होने के बाद भी एलन ने अपनी आक्रामक पारी जारी रखी और 20 गेंदों पर अर्धशतक बनाया।
इसके बाद मार्क चैपमैन (24) और डैरिल मिचेल (29) ने भी पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर खबर ली और अहम पारियां खेलीं। आखिर के ओवरों में कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने महज 26 गेंदों पर 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 46 रन बनाए। इस तरह न्यूजीलैंड ने पूरे ओवर खेलने के बाद 6 विकेट खोकर 220 रन बनाए। पाकिस्तान की तरफ से हारिस रउफ ने सबसे अधिक 3 विकेट लिए।
पाकिस्तानी बल्लेबाजों का लचर प्रदर्शन
टारगेट का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम शुरुआत से ही दबाव में नजर आई। टीम की तरफ से सिर्फ दो बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा पार करने में सफल हो पाए। पिछले मैच के हीरो हसन नवाज सिर्फ 1 रन बना सके। मोहम्मद हैरिस (2), सलमान आगा (1) और शादाब खान (1) जैसे बल्लेबाज सस्ते में निपटे और फैंस की उमीदों पर पानी फेरा। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन अब्दुल समद (44) ने बनाए। आलम ये रहा की पूरी टीम 17वें ओवर में 105 रन पर सिमट गई और न्यूजीलैंड ने 115 रन से मैच जीत लिया।