New Zealand vs South Africa: जिम्बाब्वे में टी20 ट्राई सीरीज की शुरुआत हो चुकी है और इसके दूसरे मैच में न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका की टक्कर हुई। इस मैच में कीवी टीम ने बाजी मारी और दक्षिण अफ्रीका को 21 रन से हरा दिया। मैच में पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 173/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 18.2 ओवर में 152 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। दक्षिण अफ्रीका की यह दो मैचों में पहली हार है, जबकि न्यूजीलैंड ने अपने अभियान का आगाज जीत के साथ किया है।
टिम रॉबिंसन और बेवॉन जैकब्स ने की दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों की धुनाई
टॉस जीतकर न्यूजीलैंड की शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं रही और तीसरे ही ओवर में टीम को पहला झटका लग गया। ओपनर टिम साइफर्ट 16 गेंदों में चार चौकों की मदद से 22 रन बनाकर चलते बने। डेवोन कॉनवे भी कुछ खास नहीं कर पाए और 7 गेंद पर 9 रन बनाकर आउट हो गए। डैरिल मिचेल ने सिर्फ 5 रन बनाए, वहीं मिचेल हे के बल्ले से 2 रन आए। इसके बाद जेम्स नीशाम भी सस्ते में आउट हो गए और खाता खोले बिना ही 10वें ओवर में 70 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। यहां से टिम रॉबिंसन और डेब्यूटांट बेवॉन जैकब्स ने मोर्चा संभाला। इन दोनों ने छठे विकेट के लिए 103 रनों की अविजित साझेदारी करते हुए स्कोर को 173 तक पहुंचा दिया। रॉबिंसन ने 57 गेंदों में 75 रन बनाए, जिसमें छह चौके और तीन छक्के शामिल रहे। वहीं जैकब्स ने 30 गेंदों में एक चौके और तीन छक्के की मदद से 44 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से क्वेना मफाका ने सर्वाधिक दो विकेट लिए।
डेवाल्ड ब्रेविस और जॉर्ज लिंडे का प्रयास गया बेकार
लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिणी अफ्रीका ने चौथे ओवर में 34 के स्कोर पर लुआन-ड्रे प्रीटोरियस का विकेट गंवाया, जो 17 गेंदों में 27 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि, इसके बाद विकेटों का सिलसिला शुरू हो गया और देखते ही देखते स्कोर 62/5 हो गया। डेवाल्ड ब्रेविस ने आकर कुछ बड़े हिट लगाए लेकिन ज्यादा देर नहीं टिक पाए और 18 गेंदों में 35 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद जॉर्ज लिंडे ने 20 गेंदों में 30 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो पाए। न्यूजीलैंड की तरफ से मैट हेनरी और जैकब डफी ने तीन-तीन विकेट लिए।