न्यूजीलैंड ने रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में ये कारनामा करने वाली सिर्फ तीसरी टीम बनी

Nitesh
New Zealand v England - 2nd Test: Day 5
New Zealand v England - 2nd Test: Day 5

न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) ने इंग्लैंड के खिलाफ वेलिंग्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में इतिहास रच दिया। टीम ने फॉलोआन खेलने के बावजूद इंग्लैंड इंग्लैंड को हरा दिया। इसके साथ ही कीवी टीम अब दुनिया की उन चुनिंदा टीमों में शामिल हो गई है जिन्होंने फॉलोऑन खेलने के बावजूद भी टेस्ट मुकाबला जीता हो।

Ad

टेस्ट क्रिकेट में इससे पहले फॉलोआन खेलने के बाद केवल दो ही टीमों ने जीत हासिल की थी। इंग्लैंड की टीम ने दो बार ये कारनामा किया था और इसके बाद भारत ने 2001 में ऑस्ट्रेलिया को हराया था। अब न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को हराकर इस लिस्ट में जगह बना ली है।

सबसे पहले इंग्लैंड ने ये कारनामा किया था। उन्होंने 1894 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फॉलोआन खेलने के बावजूद 10 रनों से जीत हासिल की थी। दूसरी बार भी इंग्लैंड ने ही ये रिकॉर्ड बनाया था और इस बार भी सामने ऑस्ट्रेलिया ही थी। उन्होंने 1981 में लीड्स में खेले गए टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 18 रनों से हराया था। उस वक्त ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को फॉलोआन खिलाया था और इसके बावजूद इंग्लिश टीम ने जीत हासिल की थी।

टेस्ट क्रिकेट में ये कारनामा तीसरी बार भारत ने किया और इस बार भी विरोधी टीम ऑस्ट्रेलिया ही थी। 2001 में इडेन गार्डेन में खेले गए टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम ने फॉलोआन खेलने के बावजूद 171 रनों से जबरदस्त जीत हासिल की थी। इसी मुकाबले में वीवीएस लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ के बीच ऐतिहासिक साझेदारी हुई थी और लक्ष्मण ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 281 रनों की पारी खेली थी।

न्यूजीलैंड ने सिर्फ एक रन से जीत हासिल कर बनाया रिकॉर्ड

अब न्यूजीलैंड ने भी इंग्लैंड को हराकर रिकॉर्ड लिस्ट में ये जगह बना ली है। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी 435/8 पर डिक्लेयर की थी। जो रूट ने नाबाद 153 रन बनाए थे और हैरी ब्रूक ने 186 रनों की पारी खेली थी। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ 209 रन बनाकर ही सिमट गई थी। इसके बाद इंग्लैंड ने उन्हें फॉलोआन खेलने के लिए कहा। दूसरी पारी में न्यूजीलैंड ने 483 रन बना दिए। केन विलियमसन ने 132 रनों की बेहतरीन पारी खेली और टॉम ब्लंडेल ने 90 रन बनाए। इस तरह से कीवी टीम ने इंग्लैंड के सामने 258 रनों का टार्गेट रखा लेकिन मेहमान टीम 256 रन ही बना सकी।

Quick Links

Edited by Nitesh
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications