न्यूजीलैंड और इंग्लैंड (NZ vs Eng) के बीच वेलिंग्टन टेस्ट मैच में रिकॉर्ड्स की झड़ी लग गई। न्यूजीलैंड ने इस मुकाबले में इंग्लैंड को खेल के पांचवें दिन सिर्फ 1 रन से हराया और इसके साथ ही उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। न्यूजीलैंड अब टेस्ट क्रिकेट इतिहास की सिर्फ दूसरी टीम बन गई है जिसने 1 रन से कोई टेस्ट मुकाबला जीता हो।
जीत के लिए 258 रनों के टार्गेट का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम खेल के पांचवें दिन 256 रन बनाकर सिमट गई और सिर्फ एक रन से उन्हें इस टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा। आखिरी विकेट जेम्स एंडरसन के रूप में गिरा और वो कुछ देर तक यकीन नहीं कर पाए कि वो आउट हो चुके हैं और इंग्लैंड ये मुकाबला हार चुका है।
इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी 435/8 पर डिक्लेयर की थी। जो रूट ने नाबाद 153 रन बनाए थे और हैरी ब्रूक ने 186 रनों की पारी खेली थी। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ 209 रन बनाकर ही सिमट गई थी। इसके बाद इंग्लैंड ने उन्हें फॉलोआन खेलने के लिए कहा। दूसरी पारी में न्यूजीलैंड ने 483 रन बना दिए। केन विलियमसन ने 132 रनों की बेहतरीन पारी खेली और टॉम ब्लंडेल ने 90 रन बनाए। इस तरह से कीवी टीम ने इंग्लैंड के सामने 258 रनों का टार्गेट रखा लेकिन वो 256 रन ही बना पाए।
एक रन से टेस्ट मुकाबला जीतने वाली दूसरी टीम बनी न्यूजीलैंड
अब न्यूजीलैंड 1 रन से टेस्ट मुकाबला जीतने वाली टेस्ट क्रिकेट इतिहास की दूसरी टीम बन गई है। इससे पहले वेस्टइंडीज ने 1993 में एडिलेड में खेले गए टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 1 रन से हराया था। वहीं इंग्लैंड की टीम ने 2005 के एशेज सीरीज में बर्मिंघम में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 2 रनों से मात दी थी।