ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए (NZ vs AUS) न्यूजीलैंड ने विल ओ 'राउरके' के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है। युवा तेज गेंदबाज बेन सियर्स इस मुकाबले में विल ओ 'राउरके' की जगह खेलेंगे और वो अपना टेस्ट डेब्यू करेंगे। इस बात की जानकारी कीवी टीम के कप्तान टिम साउदी ने दी। उन्होंने कहा कि वो बेन सियर्स को लेकर काफी एक्साइटेड हैं, क्योंकि वो काफी पेस के साथ गेंद डालते हैं।
दरअसल हैम्सट्रिंग इंजरी की वजह से विल ओ 'राउरके' दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। वो इंजरी की वजह से कम से कम दो से चार हफ्ते के लिए बाहर रहेंगे और उनके लाइक टू लाइक रिप्लेसमेंट के तौर पर बेन सियर्स को टीम में जगह मिली है। अब कप्तान टिम साउदी ने ये ऐलान किया है कि सियर्स दूसरे टेस्ट मुकाबले में अपना डेब्यू करेंगे।
बेन सियर्स के पास काफी जबरदस्त पेस है - टिम साउदी
टिम साउदी ने क्राइस्टर्च में होने वाले दूसरे टेस्ट मुकाबले से पूर्व प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बेन सियर्स को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
बेन सियर्स के पास जबरदस्त पेस है। मैंने उनको बांग्लादेश के खिलाफ एक टी20 मैच में 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते हुए देखा था। इसी वजह से मैं ये देखने के लिए उत्साहित हूं कि वो टेस्ट मैचों में किस तरह की गेंदबाजी करते हैं। वो लंबे कद के खिलाड़ी हैं और काफी गति से गेंद डालते हैं।
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 8 मार्च से क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा। कीवी टीम इस सीरीज में 1-0 से पीछे है और वो चाहेंगे कि इस मुकाबले में जीत हासिल कर सीरीज में वापसी की जाए। वेलिंग्टन में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 172 रनों से बुरी तरह हरा दिया था। अब देखने वाली बात होगी कि न्यूजीलैंड किस तरह से वापसी करती है।