"न्यूजीलैंड की गेंदबाजी वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे बेहतरीन है"

न्यूजीलैंड के सभी दिग्गज गेंदबाज
न्यूजीलैंड के सभी दिग्गज गेंदबाज

न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के बॉलिंग कोच शेन जर्गेनसन का मानना है कि कीवी टीम की गेंदबाजी वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे बेहतरीन है। उनके मुताबिक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद इस बात पर मुहर लग गई है कि हमारी बॉलिंग वर्ल्ड में बेस्ट है।

मीडिया से बातचीत में शेन जर्गेनसन ने दावा किया कि टीम के हालिया परफॉर्मेंस से पता चलता है कि गेंदबाजी कितनी जबरदस्त है और ये उन्हें काफी पहले से ही लगता था। उन्होंने कहा,

मेरा ऐसा मानना है कि हमारी बॉलिंग वर्ल्ड में बेस्ट है। मैं खुद इस बारे में काफी समय से सोच रहा था। मेरे हिसाब से अब हम खुले तौर पर ऐसा कह सकते हैं। ये कोई एक या दो बेहतर परफॉर्मेंस नहीं है बल्कि ये काफी लंबे समय से हो रहा है।

ये भी पढ़ें: "इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शुभमन गिल और रोहित शर्मा को ही ओपन करना चाहिए"

न्यूजीलैंड के गेंदबाज एक दूसरे पर काफी भरोसा करते हैं - बॉलिंग कोच

शेन जर्गेनसन ने बताया कि न्यूजीलैंड की गेंदबाजी क्यों इतना खतरनाक है। उनके मुताबिक गेंदबाजों में एक दूसरे के प्रति काफी ज्यादा विश्वास है। उन्होंने आगे कहा,

गेंदबाजी ग्रुप में एक विश्वास है, वे जिस तरह से प्लानिंग करते हैं, जितने फिट हैं और जितना भरोसा एक दूसरे पर करते हैं उसकी वजह से कॉम्बिनेशन काफी शानदार है। सबसे जरूरी चीज है भरोसा और वो गेंदबाजों के पास काफी है। यही चीज सबसे अहम है।

आपको बता दें कि न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जबरदस्त प्रदर्शन किया। कीवी गेंदबाजों ने दोनों ही पारियों में भारतीय टीम को जल्द समेटकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। खासकर दूसरी पारी में जबरदस्त बॉलिंग सभी गेंदबाजों ने की।

ये भी पढ़ें: "भारतीय महिला खिलाड़ियों को टॉप टीमों से मुकाबला करने के लिए अपने एप्रोच में बदलाव करना होगा

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता