CWC 2023: न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड कप के बीच नए खिलाड़ी को किया शामिल, अहम कारण का हुआ खुलासा 

India Cricket WCup
न्यूजीलैंड के कई खिलाड़ी चोटिल हैं

भारत में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) में न्यूजीलैंड के लिए खिलाड़ियों की चोट एक बड़ी समस्या बनकर उभरी है। टीम के तीन प्रमुख खिलाड़ी पहले ही चोटिल थे और बुधवार को मैट हेनरी (Matt Henry) भी चोटिल हो गए। इसी वजह से कवर के तौर पर लम्बे कद के तेज गेंदबाज काइल जेमिसन (Kyle Jamieson) को शामिल किया गया है। इसकी घोषणा खुद न्यूजीलैंड क्रिकेट ने की।

मैट हेनरी को पुणे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले के दौरान अपने स्पेल के छठे ओवर में हैमस्ट्रिंग की समस्या हुई और उनको बीच में ही मैदान छोड़कर जाना पड़ा। हालाँकि, वह बल्लेबाजी के लिए आखिरी में आये। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने बाद में बताया कि हेनरी का अगले 24 घंटों में स्कैन होगा और उनकी चोट का आकलन किया जायेगा। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले के दौरान लोकी फर्ग्यूसन भी चोटिल हो गए थे और इसी वजह से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबला भी नहीं खेले।

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने कवर के तौर पर काइल जेमिसन के शामिल किये जाने की घोषणा करते हुए बताया,

काइल जेमिसन को कवर के रूप में भारत में न्यूजीलैंड वर्ल्ड कप 2023 स्क्वाड में बुलाया गया है।जेमिसन, जो पहले टूर्नामेंट में टिम साउदी के कवर के रूप में टीम के साथ थे, पाकिस्तान के खिलाफ शनिवार के मैच से पहले गुरुवार देर रात बेंगलुरु पहुंचेंगे। मैट हेनरी के दायें पैर की हैमस्ट्रिंग स्कैन के नतीजों का इंतजार है और लोकी फर्ग्यूसन चोट से उबर रहे हैं। इसी वजह से कवर के अलावा और कोई रास्ता नहीं था।

न्यूजीलैंड टीम के हेड कोच गैरी स्टीड ने काइल जेमिसन को लेकर कहा,

काइल का समूह में स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं। वह संभवत: शुक्रवार को हमारे साथ अभ्यास करेंगे ताकि शनिवार के मैच के लिए उपलब्ध रहें। काइल टूर्नामेंट में पहले हमारे साथ पूरे दो सप्ताह तक ट्रेनिंग करने में सक्षम थे और तब से प्लंकेट शील्ड मैच खेल चुके हैं, इसलिए हमें विश्वास है कि वह मैदान पर उतरने में सक्षम होंगे।

आपको बता दें कि न्यूजीलैंड के नियमित कप्तान केन विलियमसन पहले ही चोट की वजह से बाहर थे। इसके बाद मार्क चैपमैन भी चोटिल हो गए। वहीं पिछले दो मुकाबलों में लोकी फर्ग्यूसन और मैट हेनरी की चोट ने टीम को बड़ा झटका दिया। टूर्नामेंट में टीम ने अच्छी शुरुआत की थी और शुरूआती चार मुकाबले जीते थे लेकिन पिछले तीन मैचों में उनको हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ 4 नवंबर को होने वाला मुकाबला उसके लिए काफी अहम है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications