New Zealand Captain Big Statement India Test Series : भारत और न्यूजीलैंड के बीच जल्द ही टेस्ट सीरीज का आगाज होने वाला है। इस टेस्ट सीरीज के लिए ट़ॉम लैथम को न्यूजीलैंड का कप्तान बनाया गया है। श्रीलंका से मिली हार के बाद टिम साउदी ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद टॉम लैथम को न्यूजीलैंड की कप्तानी सौंपी गई। अब भारत के खिलाफ वही कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। टॉम लैथम ने इंडिया रवाना होने से पहले एक बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि वो डरकर इस सीरीज में नहीं खेलेंगे।
न्यूजीलैंड को हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद कीवी टीम को एक और बड़ा झटका लगा। दिग्गज खिलाड़ी केन विलियमसन भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे। इससे टीम की बल्लेबाजी थोड़ी कमजोर हो गई है। वहीं दूसरी तरफ भारतीय टीम काफी शानदार फॉर्म में है। टीम इंडिया ने हाल ही में बांग्लादेश को मात दी है।
हम भारत के खिलाफ अटैकिंग एप्रोच के साथ खेलेंगे - टॉम लैथम
टॉम लैथम के मुताबिक उनकी टीम कड़ी चुनौती भारत को इस टेस्ट सीरीज में पेश करेगी। उन्होंने बातचीत के दौरान कहा,
मेरे नजरिए हम जो अच्छी चीज कर रहे हैं, उसे लगातार बरकरार रखना होगा। भारत का दौरा हमेशा ही चुनौतीपूर्ण होता है। एक बार जब हम वहां जाएंगे तो उम्मीद है कि बिना डरे खुलकर खेलेंगे और उन्हें कड़ी चुनौती पेश करेंगे। अगर हम ऐसा करने में कामयाब रहे तो उम्मीद है कि खुद को अच्छा चांस दे सकते हैं। हमने देखा है कि जिस टीम ने भारत में अटैकिंग एप्रोच के साथ खेला है, वही सफल रही हैं। हमें उनको दबाव में लाना होगा। हम चीजों के होने का इंतजार नहीं कर सकते हैं।
आपको बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 16 अक्टूबर से बेंगलुरू में, दूसरा टेस्ट मुकाबला 24 अक्टूबर से पुणे में और तीसरा टेस्ट मैच 1 नवंबर से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम इस प्रकार है।
टॉम लैथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), माइकल ब्रैसवेल (केवल पहले टेस्ट के लिए), मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, डैरिल मिचेल, विल ओ राउरके, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, मिचेल सैंटनर, बेन सियर्स, इश सोढ़ी (दूसरे और तीसरे टेस्ट के लिए), टिम साउदी, केन विलियमसन और विल यंग।