न्यूजीलैंड ने श्रीलंका (NZ vs SL) को निर्णायक मुकाबले में हराकर टी20 सीरीज 2-1 से अपने नाम की। सीरीज में पहला मुकाबला श्रीलंका ने सुपर ओवर में जीता था लेकिन इसके बाद अगले दो मुकाबलों में न्यूजीलैंड ने जीत दर्ज की। अंतिम मुकाबले में न्यूजीलैंड का प्रदर्शन अच्छा रहा और कप्तान टॉम लैथम भी टीम के प्रदर्शन से खुश नजर आये। लैथम ने जीत के बाद कुछ अहम बातें कही, साथ ही टिम साइफर्ट की भी तारीफ की, जिन्होंने एक जबरदस्त पारी खेलते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
क्वींसटाउन में खेले गए सीरीज के अंतिम और निर्णायक मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर 182/6 का स्कोर बनाया। टीम के लिए कुसल मेंडिस ने सर्वाधिक 73 रनों की पारी खेली। जवाब में न्यूजीलैंड ने भी अच्छी बल्लेबाजी की और एक गेंद शेष रहते 183/6 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम किया। टिम साइफर्ट ने 48 गेंदों में 88 रनों का योगदान दिया। एक समय न्यूजीलैंड आसानी से जीत की तरफ अग्रसर थी लेकिन अंतिम ओवर में लगातार तीन विकेट गंवाकर टीम फंसती नजर आई। हालाँकि निचले क्रम के बल्लेबाजों ने जरूरी रन बनाकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया।
टिम साइफर्ट ने जरूरी रन रेट नीचे कर दिया - टॉम लैथम
न्यूजीलैंड की जीत के बाद टॉम लैथम ने कहा,
उन्होंने पहले हमे गेंदबाजी करते समय दबाव में डाल दिया और यह देखकर अच्छा लगा कि खिलाड़ी इसका जवाब दे रहे थे और उन्हें ऐसे स्कोर तक बनाए रख रहे थे जो औसत से थोड़ा कम था। साइफर्ट ने अंतिम छह या सात ओवरों में जरूरी रन रेट को घटाकर सात कर दिया जो वास्तव में महत्वपूर्ण था। यह थोड़ा करीबी था, लेकिन हमें परिणाम मिला। जब आप लक्ष्य का पीछा कर रहे होते हो तो आप समीकरण जानते हो और वास्तव में अच्छे विकेट पर बचाव करना वास्तव में मुश्किल होता था।