Tom Latham Out From NZ vs PAK ODI Series: न्यूजीलैंड अपने घर पर पाकिस्तान की मेजबानी में व्यस्त है। दोनों टीमों के बीच हाल ही में पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली गई, जिसके कीवियों ने 4-1 से अपने नाम किया। अब इनके बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज होनी है, जिसकी शुरुआत से पहले न्यूजीलैंड को बड़ा झटका लगा है। कप्तान टॉम लैथम हाथ पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले तीनों मैचों से बाहर हो गए हैं। लैथम के दाएं हाथ में फ्रैक्चर हुआ है, इसी वजह से वह अब कुछ समय के लिए एक्शन से दूर रहेंगे और आगामी वनडे सीरीज में भी नहीं खेल पाएंगे।
ट्रेनिंग के दौरान चोटिल हुए टॉम लैथम
पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड को लीड करने के लिए टॉम लैथम तैयार थे लेकिन उन्हें ट्रेनिंग सेशन के दौरान चोट लग गई और फिर उनके हाथ में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई। मिच हे विकेटकीपर के रूप में लैथम की जगह लेंगे, जबकि माइकल ब्रेसवेल टीम का नेतृत्व करना जारी रखेंगे। ब्रेसवेल ने मिचेल सैंटनर की गैरमौजूदगी में पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में न्यूजीलैंड की कमान सफलतापूर्वक संभाली और अपनी टीम को जबरदस्त अंदाज में सीरीज जीत दिलाई।
हेनरी निकोलस की हुई वापसी
टॉम लैथम की चोटिल होने हेनरी निकोलस की वापसी का रास्ता बन गया, जो कई महीनों से न्यूजीलैंड के लिए वनडे मैच नहीं खेले थे और ना ही उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के स्क्वाड में जगह मिली थी। हालांकि, अब वह पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए स्क्वाड में शामिल कर लिए गए हैं। उन्होंने अभी तक अपने वनडे करियर में 78 मैचों में 35.26 की औसत से 2116 रन बनाए हैं। उनके नाम 1 शतक और 15 अर्धशतक भी हैं।
पहले वनडे के बाद विल यंग स्क्वाड का छोड़ देंगे साथ
पाकिस्तान के खिलाफ न्यूजीलैंड के ओपनर विल यंग भी सभी मैचों का हिस्सा नहीं होंगे। यंग सिर्फ पहले मैच में खेलेंगे और इसके बाद रिलीज कर दिए जाएंगे। इसके पीछे की वजह उनकी वाइफ का प्रेग्नेंट होना है। 23 वर्षीय अनकैप्ड बल्लेबाज राइज़ मारिउ को कवर के रूप में पहली बार टीम में शामिल किया गया है। मारिउ का प्रथम श्रेणी औसत 61.73 है।
न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान वनडे सीरीज का पूरा शेड्यूल
पहला वनडे – शनिवार 29 मार्च, भारतीय समयानुसार 3:30 AM - मैकलीन पार्क, नेपियर
दूसरा वनडे – बुधवार 2 अप्रैल, भारतीय समयानुसार 3:30 AM - सेडन पार्क, हैमिल्टन
तीसरा वनडे – शनिवार 5 अप्रैल, भारतीय समयानुसार 3:30 AM - बे ओवल, माउंट माउंगानुई