Tom Latham on ICC WTC slow over rate: आईसीसी ने न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीमों पर हाल ही में सख्त कार्रवाई की। जहां दोनों ही टीमों के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के पहले मैच के बाद स्लो ओवर रेट के चलते आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंकों में कटौती की। आईसीसी के द्वारा लिए गए इस एक्शन के बाद अब ये मामला लगातार गंभीर होता जा रहा है। जहां पहले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने अपनी भड़ास निकाली थी, तो अब न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने भी आईसीसी को बड़ी सलाह दी है।
बेन स्टोक्स के बाद अब टॉम लैथम ने भी इस मामले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए आईसीसी को स्लो ओवर रेट को लेकर कुछ मापदंड सेट करने की सलाह दी है। लैथम का मामना है कि जब गेंद ज्यादातर बाउन्ड्री पर जाती है तो एक घंटें में 15 ओवर डालना चुनौतीपूर्ण बन जाता है।
स्लो ओवर रेट जुर्माने पर टॉम लैथम की प्रतिक्रिया
न्यूजीलैंड के टेस्ट कप्तान टॉम लैथम ने एक इंटरव्यू के दौरान स्लो ओवर पर बात करते हुए कहा कि
"अगर गेंद सामान्य से थोड़ी ज़्यादा बार बाउंड्री पर जाती है, तो एक घंटे में 15 ओवर खेलना निश्चित रूप से एक चुनौती है।"
इसके बाद उन्होंने उपमहाद्वीप का उदाहरण देते हुए कहा कि,
"हमने उपमहाद्वीप में देखा है कि बहुत ज़्यादा स्पिन का इस्तेमाल किया जाता है, जहाँ यह कोई मुद्दा नहीं है। लेकिन शायद यह कुछ ऐसा है जिसकी समीक्षा करने की ज़रूरत है क्योंकि हम निश्चित रूप से अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहे हैं, और कोई भी टीम ओवर-रेट में पीछे नहीं रहना चाहती। लेकिन यह निश्चित रूप से एक चुनौती है।"
न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच क्राइस्टचर्च में खेले गए 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच में दोनों ही टीमों को आईसीसी ने निर्धारित समय से 3 ओवर पीछे पाया। जिसके बाद उन्होंने मैच के अगले दिन स्लो ओवर रेट का जुर्माना लगाते हुए दोनों ही टीमों के अंकों में कटौती कर दी। जिससे अब न्यूजीलैंड के लिए WTC फाइनल की रेस में बने रहना बहुत ही मुश्किल हो गया है।
आपको बता दें कि न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच शुक्रवार से वेलिंगटन में खेला जाएगा।