New Zealand test team for England series: इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने अपनी टीम घोषित कर दी है। दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन की टीम में वापसी हुई है। विलियमसन ग्रोइन इंजरी के कारण भारत में हुई टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाए थे और टीम की 3-0 की ऐतिहासिक जीत में शामिल नहीं रहे थे। विलियमसन के भारत दौरे पर कम से कम एक टेस्ट खेलने की संभावना थी, लेकिन समय पर पूरी तरह फिट नहीं हो पाने के कारण वह एक भी टेस्ट नहीं खेल सके थे। अब उन्होंने मार्क चैपमैन की जगह टीम में वापसी की है।
इस सीरीज के बाद रिटायर हो सकते हैं टिम साउदी
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी के लिए यह आखिरी टेस्ट सीरीज हो सकती है। यदि न्यूजीलैंड विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाता है तो ही वह टेस्ट खेलते दिखेंगे। अगर टीम ने फाइनल में जगह नहीं बनाई तो इसी सीरीज के साथ ही वह टेस्ट से रिटायर हो जाएंगे। 104 टेस्ट में 385 विकेट ले चुके साउदी अपने देश के लिए दूसरे सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
मिचेल सैंटनर पर कायम है भरोसा
न्यूजीलैंड ने मिचेल सैंटनर को सीरीज के दो मैचों में फ्रंटलाइन स्पिनर के तौर पर चुना है। क्राइस्टचर्च में होने वाले पहले टेस्ट के लिए वह नहीं चुने गए हैं। हाल ही में भारत में टेस्ट सीरीज खेलकर आए एजाज पटेल और ईश सोढ़ी को टीम में नहीं लिया गया है। इन दोनों को नहीं चुनने का काऱण ये हो सकता है कि न्यूजीलैंड में स्पिनर्स को खास मदद नहीं मिलती है।
काइल जेमिसन और बेन सीयर्स अब तक पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए हैं इस लिए टीम चुनते समय उनके नामों पर विचार नहीं किया गया। जेमिसन लंबे समय से बैक इंजरी से जूझ रहे हैं और इसके रिहैब के लिए ही लगातार टीम से बाहर चल रहे हैं। सीयर्स के घुटने में चोट लगी है।
न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम: टॉम लैथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, डेवोन कोन्वे, जैकब डफी, मैट हेनरी, डैरिल मिचेल, विल ओ'रूर्की, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सैंटनर (दूसरे और तीसरे टेस्ट के लिए), नाथन स्मिथ, टिम साउदी, केन विलियमसन, विल यंग।