न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के कोच गैरी स्टीड ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के खिलाफ मुकाबले को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि इस मुकाबले को लेकर कोई टेंशन नहीं है।
आमतौर पर भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला काफी कड़ा होता है और ये काफी हाई-वोल्टेज मुकाबला होता है। लेकिन जबसे न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान का दौरा बीच में ही रद्द करके वापस गई है तब से पाकिस्तान में कीवी टीम के खिलाफ मैच को भी बड़ा बताया जाने लगा है। पाकिस्तानी फैंस का कहना है कि न्यूजीलैंड को जरूर वर्ल्ड कप में हराना चाहिए। पाकिस्तान में लोगों का कहना है कि भारत के अलावा अब न्यूजीलैंड टीम को भी हर हाल में हराना चाहिए।
हम पाकिस्तान के मुकाबले को अलग तरह से नहीं देख रहे हैं - गैरी स्टीड
हालांकि न्यूजीलैंड के हेड को का मानना है कि वो पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले को उस तरह से नहीं ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारी तरफ से ऐसी कोई बात नहीं है।
पत्रकारों से बातचीत में गैरी स्टीड ने कहा "मुझे नहीं लगता है कि हमारी तरफ से ऐसी कोई टेंशन है। निश्चित तौर पर जो कुछ हुआ वो पाकिस्तान क्रिकेट, उनके प्लेयर्स और हमारे प्लेयर्स के लिए भी काफी दुख की बात है। इन सबने एक बेहतरीन मौका मिस कर दिया। जो हुआ उसे हम बदल नहीं सकते हैं। हम लोग बस पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के लिए अपनी तैयारी कर रहे हैं।"
वहीं पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर उमर गुल ने भी हाल ही में कहा था कि पाकिस्तान के खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड के खिलाफ ज्यादा इमोशनल होकर नहीं खेलना चाहिए। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों को अपने ऊपर अतिरिक्त दबाव इस मैच को लेकर नहीं लेना चाहिए। पूर्व गेंदबाज के मुताबिक पाकिस्तानी खिलाड़ियों को अपने परफॉर्मेंस पर फोकस करना चाहिए।