12 जनवरी से पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज (NZ vs PAK) के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) ने पूर्व ऑलराउंडर आंद्रे एडम्स (Andre Adams) को मेंस टीम का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है। एडम्स हेड कोच गैरी स्टीड के कोचिंग ग्रुप का हिस्सा होंगे, जिसमें बल्लेबाजी कोच के रूप में पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज ल्यूक रोंची भी शामिल हैं। बुधवार को एडम्स का अपनी नई भूमिका में पहला दिन होगा।
दाएं हाथ के पूर्व खिलाड़ी आंद्रे एडम्स ने न्यूजीलैंड के लिए 2001 में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी और वह अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए तीनों ही फॉर्मेट में खेलने में सफल रहे। उन्होंने एक टेस्ट, 42 वनडे और चार टी20 मुकाबले खेले, जिसमें बल्लेबाजी में क्रमशः 18, 419 और 13 रन बनाये। वहीं गेंदबाजी में तीनों फॉर्मेट को मिलाकर कुल 62 विकेट अपने नाम किये।
आंद्रे एडम्स के कोचिंग करियर पर नजर डालें तो वह इंग्लैंड के काउंटी क्रिकेट में नॉटिंघमशायर, हैम्पशायर और एसेक्स के साथ काम कर चुके हैं। एडम्स ने 2015 के बाद ऑस्ट्रेलिया की घरेलू टीम न्यू साउथ वेल्स के साथ गेंदबाजी कोच की भूमिका निभाई और उन्हें 2019 में मिचेल स्टार्क को खराब फॉर्म से बाहर निकालने का श्रेय दिया गया। उन्होंने बीबीएल में सिडनी सिक्सर्स और ऑकलैंड टीम के साथ भी काम किया जहां उन्होंने लोकी फर्ग्यूसन की ग्रोथ में अहम भूमिका निभाई।
हाल के दिनों में, एडम्स पिछले साल सितंबर-अक्टूबर में दक्षिण अफ्रीका के सीमित ओवरों के दौरे पर न्यूजीलैंड महिला टीम के तेज गेंदबाजी कोच थे। वह अस्थायी रूप से शेन जुर्गेनसेन द्वारा छोड़ी गई जगह को भरेंगे, जिन्होंने 2023 वनडे वर्ल्ड कप के बाद न्यूजीलैंड के गेंदबाजी कोच के रूप में अपनी भूमिका से इस्तीफा दे दिया था।
पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान न्यूजीलैंड के स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच क्रिस डोनाल्डसन और टीम के परफॉरमेंस मैनेजर साइमन इंसले ब्रेक पर रहेंगे। उनकी भूमिकाओं को क्रमशः क्रिकेट वेलिंगटन के एथलीट डेवलपमेंट के प्रमुख मैट लोंग और सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स के हाई परफॉरमेंस मैनेजर डेव मीरिंग द्वारा भरा जाएगा।