न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान दौरा रद्द करने को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा, बड़ा बयान आया सामने

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (Photo Credit - Blackcaps)
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (Photo Credit - Blackcaps)

न्यूजीलैंड (New Zealand) ने पाकिस्तान (Pakistan) दौरा रद्द करने के बाद एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान टूर पर गई कीवी टीम पर हमले का अलर्ट मिला था और इसी वजह से काफी चर्चा के बाद हमने टूर को कैंसिल करने का फैसला किया। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से सहानभूति भी जताई।

पाकिस्तान टूर कैंसिल होने के बाद न्यूजीलैंड की टीम अब दुबई पहुंच गई है। 34 सदस्यीय टीम 24 घंटे के क्वांरटीन में रहेगी और अगले हफ्ते तक न्यूजीलैंड वापस लौट जाएगी। इसके अलावा टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुने गए खिलाड़ी वहीं पर रुकेंगे और इस मेगा टूर्नामेंट के लिए अगले महीने टीम को ज्वॉइन करेंगे।

पाकिस्तान टूर कैंसिल होने को लेकर न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड का बयान

न्यूजीलैंड क्रिकेट के चीफ एग्जीक्यूटिव डेविड व्हाइट ने पाकिस्तान दौरा रद्द करने की बड़ी वजह बताई है। उन्होंने एक बयान जारी कर बड़ा खुलासा किया है और कहा है कि हमले के खतरे को देखते हुए ही हमने ये टूर रद्द किया। उन्होंने कहा,

हम इस बात को मानते हैं कि पीसीबी के लिए ये बहुत ही मुश्किल समय है और उनके चीफ एग्जीक्यूटिव वसीम खान और उनकी टीम का तहे दिल से आभार प्रकट करते हैं। उन्होंने काफी अच्छे से हमारा ख्याल रखा। टीम के खिलाफ हमले का खतरा मिला था जो काफी विश्वसनीय और सटीक था। टूर कैंसिल करने से पहले हमने न्यूजीलैंड सरकार के अधिकारियों से बात की थी। पीसीबी को भी हमने पूरे मामले से अवगत करा दिया था। वहीं दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों के बीच बातचीत भी हुई। दुर्भाग्य से हमें जो सलाह मिली थी उसके बाद पाकिस्तान में रुकना मुमकिन नहीं था। शुक्रवार को सबकुछ बदल गया। हमले का खतरा, सुरक्षा सलाहाकारों की राय और कई सारी परिस्थितियों में बदलाव आया और इसी वजह से टूर को रद्द करना पड़ा।

आपको बता दें कि न्यूजीलैंड ने 18 साल के बाद पाकिस्तान का दौरा किया था लेकिन बिना एक भी मुकाबला खेले उन्होंने अचानक वापस लौटने का निर्णय लिया। शुक्रवार को दोनों टीमों के बीच पहले वनडे मुकाबले से ठीक पहले न्यूजीलैंड ने सिक्योरिटी अलर्ट की वजह से ये पूरा दौरा ही रद्द कर दिया।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता