New Zealand Cricket Board Send Delegation To Pakistan: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का इवेंट अगले साल पाकिस्तान की मेजबानी में होने जा रहा है। इस मेगा टूर्नामेंट के लिए बीसीसीआई ने तो भारतीय क्रिकेट टीम को पाकिस्तान में भेजने से साफ इनकार कर दिया है। जिसके बाद अब भारत के मैचों के अलावा सेमीफाइनल और फाइनल मैच भी बाहर हो सकते हैं। इसी बीच अब एक और टीम को पाकिस्तान में सुरक्षा को लेकर खतरे का अहसास है।
न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान में भेजा अपना एक डेलिगेशन
भारतीय क्रिकेट टीम के बाद अब न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को भी पाकिस्तान में सुरक्षा को लेकर संदेह है तभी तो न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने शनिवार को अपना एक डेलिगेशन पाकिस्तान भेजा है। ब्लैक कैप्स ने सुरक्षा के साथ ही बाकी की व्यवस्थाओं की जांच करने के लिए अपने क्रिकेट बोर्ड का एक प्रतिनिधिमंडल पाकिस्तान भेजा है।
त्रिकोणिय सीरीज से पहले न्यूजीलैंड का डेलिगेशन लेगा सुरक्षा का जायजा
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन कराने से पहले अपने देश में न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के साथ एक मल्टी नेशन सीरीज यानी एक त्रिकोणीय वनडे सीरीज कराने जा रही है। इस त्रिकोणीय सीरीज में हिस्सा लेने से पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को भेजने से पहले अपना एक प्रतिनिधि मंडल भेजा है। जो पाकिस्तान के कराची और लाहौर में सिक्योरिटी और अन्य इंतजाम को देख रहे हैं।
न्यूजीलैंड की तरफ से सुरक्षा विशेषज्ञ रेग डिकासन और न्यूजीलैंड प्लेयर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि ब्रैड रॉडेन सहित न्यूजीलैंड का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा है। खास बात ये है कि इसी डेलिगेशन के दौरान ही आईसीसी की तरफ से भी 8 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल पाकिस्तान में मौजूद है। वो भी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर सुरक्षा का जायजा लेने और साथ ही स्टेडियम की तैयारी को देखने पहुंचा है। आईसीसी के दल ने लाहौर और रावलपिंडी जाने से पहले कराची के नेशनल क्रिकेट स्टेडियम का जायदा ले लिया है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी ने इसे लेकर कहा कि,
"किसी भी बड़े टूर्नामेंट से पहले इस तरह का दौरा होता है। न्यूजीलैंड और आईसीसी के दल ने कराची, लाहौर और रावलपिंडी में स्टेडियम में चल रहे मरम्मत और नवीनीकरण के काम का जायजा लिया।"
आपको बता दें कि आईसीसी की तरफ से पीसीबी आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 से पहले उनके वहां पर इस टूर्नामेंट को होस्ट कर रहे स्टेडियम पूर्ण रूप से तैयार करने के लिए 12 अरब रूपये खर्च के लिए दिए गए हैं।