टेस्ट मैच खेलने के लिए भारत पहुंची न्यूजीलैंड टीम, इस दिन होगा मुकाबला 

Neeraj
Photo Credit: X@ACBofficials Snapshots
Photo Credit: X@ACBofficials Snapshots

New Zealand Team Reached Noida: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम गुरुवार को भारत दौरे पर पहुंची। कीवी टीम भारत दौरे पर ऐतिहासिक टेस्ट मुकाबला खेलने के लिए आई है, जो उसे टीम इंडिया के खिलाफ नहीं खेलना। दरअसल, न्यूजीलैंड ये मुकाबला अफगानिस्तान के विरुद्ध खेलेगी। दोनों टीमों के बीच सिर्फ एक टेस्ट मैच खेला जाएगा। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान पहली बार एक-दूसरे का सामना करेंगी। यह मैच 9 से 13 सितंबर के बीच दिल्ली के बाहर ग्रेटर नोएडा में शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेला जाएगा।

शानदार तरीके से हुआ न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों का स्वागत

कप्तान टिम साउदी की अगुवाई में न्यूजीलैंड का स्क्वाड गुरुवार की सुबह भारत की राजधानी दिल्ली पहुंचा। नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने के बाद, टीम आगामी मैच की तैयारी के लिए सीधे ग्रेटर नोएडा रवाना हुई। नोएडा में होटल पहुंचने के बाद खिलाड़ियों का बेहतरीन तरीके से स्वागत हुआ। खिलाड़ियों के ऊपर गुलाब के फूल बरसाए गए, जिससे उनके चेहरे पर खुशी झलक रही थी। इस वाकये का वीडियो अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर शेयर किया है।

आप भी देखें यह वीडियो:

यह एक महत्वपूर्ण मुकाबला होगा। अफगान टीम भारतीय धरती पर कीवी टीम की मेजबानी करेगी, जिसका आयोजन बीसीसीआई करेगा। अफगानिस्तान की टीम इस मुकाबले में टिम साउदी एन्ड कंपनी को कड़ी टक्कर देने का पूरा प्रयास करेगी। अफगानिस्तान ने अब तक 9 टेस्ट मैच खेले हैं और उसे तीन मुकाबलों में जीत मिली है। अफगानिस्तान ने आयरलैंड, जिम्बाब्वे और बांग्लादेश को हराया है।

कीवी टीम इस मैच के बाद श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैच उसकी धरती पर खेलेगी। इसके बाद उसे भारतीय सरजमीं पर अक्टूबर-नवंबर में तीन टेस्ट मुकाबले भी खेलने हैं। इस मैच के जरिए न्यूजीलैंड टीम भारत के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए अपनी तैयारी भी करना चाहेगी। बता दें कि न्युजीलैंड ने अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले एकमात्र टेस्ट के लिए पहले ही अपने स्क्वाड की घोषणा कर दी थी। यही स्क्वाड श्रीलंका दौरे पर भी रवाना होगा।

अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए न्यूजीलैंड टीम

टिम साउदी (कप्तान), टॉम ब्लंडल (विकेटकीपर), डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, माइकल ब्रैसवेल, टॉम लैथम (उप कप्तान), डैरिल मिचेल, केन विलियमसन, विल ओ राउरके, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, मिचेल सैंटनर, बे सियर्स और विल यंग।

Quick Links

Edited by Neeraj
App download animated image Get the free App now