'अगर मैं विराट के साथ...,'किंग कोहली पर फिदा है ये महिला खिलाड़ी, Live शो में कही बड़ी बात

Sneha
Xara jetly wants to take photo with virat kohli
विराट कोहली और जारा जेटली (Photo Credit - X/@ImTanujSingh)

New Zealand Cricketer Wants to Take Photo With Virat Kohli: स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली का फैन हर कोई है। वह दुनिया के जिस भी कोने में जाते हैं, उन्हें खूब प्यार मिलता है। कुछ ऐसे ही न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेटर जारा जेटली भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली की बहुत बड़ी फैन हैं। 22 साल की इस खिलाड़ी ने सबके सामने विराट के लिए अपने दिल की बात कही है। कोहली की इस फैन ने उनके साथ फोटो क्लिक कराने की इच्छा जाहिर की है। साथ ही उनकी एक दिली ख्वाहिश भी है।

विराट की दीवानी है यह महिला क्रिकेटर

न्यूजीलैंड के घरेलू क्रिकेट में वेलिंगटन ब्लेज के लिए खेलने वाली जारा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वो एक पॉडकास्ट में शामिल हुईं थीं। इसमें वह यह कहते हुए दिखाई दे रहीं हैं कि वह कोहली के साथ एक तस्वीर क्लिक करने का सपना देखती हैं, जिसे वह अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर साझा करना चाहती हैं। बता दें, उन्होंने द क्रिकेट पॉडकास्ट से बातचीत की है।

इस शो में उनसे सवाल पूछा गया कि अगर आपको किसी दो क्रिकेटरों को गेंदबाजी करने का मौका मिले, एक पुरुष क्रिकेटर और एक महिला क्रिकेटर, तो आप किसे गेंदबाजी करना चाहेंगी? इस दौरान जारा ने कहा, 'मेंस क्रिकेट में, मैं विराट कोहली को गेंदबाजी करना चाहती हूं। अगर मैं विराट कोहली के साथ एक फोटो खींचकर इंस्टाग्राम पर डाल सकूं, तो यह मेरा लक्ष्य होगा।'

बाद में जारा ने एक पोस्ट पर करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, 'विराट कोहली और मैं निश्चित रूप से एक साथ इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने के लिए फोटो लेंगे - मेरे शब्दों को याद रखें!'

कौन हैं जारा जेटली?

जारा जेटली ने अभ तक कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। वह अपने डेब्यू के इंतजार में हैं, लेकिन घरेलू क्रिकेट में उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। जारा ने महिला सुपर स्मैश के पिछले सीजन में वेलिंगटन को जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। जहां ऑकलैंड के ईडन पार्क में हुए फाइनल में द ब्लेज ने कैंटरबरी को 1 रन से हराया था। जारा जेटली सोशल मीडिया पर भी फैंस के बीच छाई रहती हैं। वह काफी खूबसूरत हैं, ऐसे में फैंस उनके पोस्ट पर जमकर लाइक करते हैं। वह सोशल मीडिया पर एक्टिव भी रहती हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now