5 Players Debut ODI India Lost Match: टीम इंडिया ने हाल ही में अपनी आखिरी वनडे सीरीज श्रीलंका के साथ खेली थी। इस सीरीज में भारत को हार सामना करना पड़ा था। इसके बाद से भारतीय टीम इंटरनेशनल क्रिकेट से ब्रेक पर चल रही है। बता दें, टीम इंडिया ने वनडे क्रिकेट में अपनी शुरुआत साल 1971 में की थी। अब तक 256 खिलाड़ी भारतीय टीम के लिए वनडे क्रिकेट में अपना डेब्यू कर चुके हैं। इस फॉर्मेट में टीम इंडिया ने दो विश्व कप का खिताब भी अपने नाम किया है। जिसमें साल 1983 और 2011 का विश्व कप शामिल है। इसके अलावा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी भी टीम इंडिया इस फॉर्मेट में जीत चुकी है।
वहीं आज हम आपको उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं जिनके वनडे डेब्यू पर टीम इंडिया को हार मिली थी।
इन 5 खिलाड़ियों के वनडे डेब्यू पर मिली थी हार
5. वीरेंद्र सहवाग
टीम इंडिया के पूर्व सलामी विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का नाम भी इस लिस्ट में जुड़ा है। सहवाग ने भारत के लिए अपना वनडे डेब्यू साल 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ किया था। इस मैच में सहवाग भी ज्यादा कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे और महज एक रन बनाकर आउट हो गए थे। इस मैच में भारत को पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
4. सुरेश रैना
टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ ऑलराउंडर सुरेश रैना ने भारत के लिए अपना वनडे डेब्यू साल 2005 में श्रीलंका के खिलाफ किया था। इस मैच में भारतीय टीम को हार सामना करना पड़ा था। रैना ने अपने करियर में भारत के लिए 226 वनडे मैच खेले थे। जिसमें उनके नाम 5615 रन शामिल थे।
3. विराट कोहली
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज और रन मशीन विराट कोहली ने भारत के लिए अपना वनडे डेब्यू साल 2008 में श्रीलंका के खिलाफ किया था। इस मैच में कोहली 22 गेंदों पर महज 12 रन बनाकर आउट हो गए थे। वहीं श्रीलंका ने इस मैच को 8 विकेट शेष रहते जीत लिया था।
2. रवींद्र जडेजा
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने भारतीय टीम के लिए वनडे क्रिकेट में अपना डेब्यू साल 2009 में श्रीलंका के खिलाफ किया था। इस मैच में जडेजा ने 6 ओवर गेंदबाजी की थी, लेकिन उनको कोई विकेट नहीं मिला था। लेकिन बल्लेबाजी में जडेजा ने कमाल किया था। अपने डेब्यू मैच में जडेजा ने 60 रनों की नाबाद पारी खेली थी। लेकिन टीम इंडिया मैच को जीत नहीं पाई थी।
1. आर अश्विन
भारत टीम के दिग्गज स्पिन गेंदबाज आर अश्विन ने टीम इंडिया के लिए अपना वनडे डेब्यू साल 2010 में श्रीलंका के खिलाफ किया था। इस मैच में अश्विन ने बल्लेबाजी करते हुए 38 रन बनाए थे। इसके अलावा गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट भी चटकाए थे, लेकिन टीम इंडिया मैच को नहीं जीत पाई थी।