न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket team) के तेज गेंदबाज लोकी फर्ग्यूसन (Lockie Ferguson) को पेट में चोट लगी है, जिसके कारण वह मौजूदा ट्राई-सीरीज से बाहर हो सकते हैं। पता हो कि न्यूजीलैंड में चल रही ट्राई-सीरीज में न्यूजीलैंड, पाकिस्तान (Pakistan Cricket team) और बांग्लादेश (Bangladesh Cricket team) की टीमें हिस्सा ले रही हैं।
न्यूजीलैंड को उम्मीद है कि फर्ग्यूसन ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले फिट हो जाएंगे। न्यूजीलैंड के हेड कोच गैरी स्टेड ने कहा कि टी20 वर्ल्ड कप तक टीम की कोशिश तेज गेंदबाज को फिट करने की है।
स्टेड के हवाले से कहा गया, 'लोकी फर्ग्यूसन को पेट में हल्की चोट है। हम बस उसका प्रबंधन कर रहे हैं और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हम टी20 वर्ल्ड कप अभियान की शुरूआत करें तो लोकी फर्ग्यूसन खेलने को तैयार हों।'
आपको याद दिला दें कि लोकी फर्ग्यूसन 2021 टी20 वर्ल्ड कप में पिंडली में चोट के कारण नहीं खेल सके थे और न्यूजीलैंड की टीम नहीं चाहेगी की इतिहास दोहराया जाए। हेड कोच स्टेड ने टी20 वर्ल्ड कप से पहले फर्ग्यूसन के ठीक होने की उम्मीद लगा रखी है।
कीवी हेड कोच ने कहा, 'लोकी फर्ग्यूसन हमारे गेंदबाजी आक्रमण के महत्वपूर्ण सदस्य हैं। दुर्भाग्यवश वह पिछला टी20 वर्ल्ड कप चोटिल होने के कारण नहीं खेल सके थे। हमें उम्मीद है कि इस बार वो वर्ल्ड कप के लिए फिट रहेंगे। ऐसा हो सकता है कि वो मौजूदा ट्राई-सीरीज से बाहर हो जाएं। हम बस यह देखना चाहते हैं कि अगले कुछ दिनों में वो किस तरह सुधार दिखाते हैं।'
न्यूजीलैंड की टीम पहले ही अपने एक प्रमुख बल्लेबाज की चोट से चिंतित है। डैरिल मिचेल उँगली में फ्रैक्चर के कारण मौजूदा ट्राई-सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। कीवी टीम अपने एक और तेज गेंदबाज एडम मिल्ने के ठीक होने का भी इंतजार कर रही है।
मिल्ने ने आखिरी बार आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेला था और इसके बाद से एड़ी की चोट के कारण वो क्रिकेट एक्शन से दूर हैं।