NZ vs IND: भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड के कोच ने की फील्डिंग

 ल्युक रोंकी
ल्युक रोंकी

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरी टी20 मैच में भारतीय टीम को पराजित होते हुए सभी ने देखा होगा लेकिन एक अजीब घटना हुई, इसके बाद में बहुत कम लोगों को पता होगा। भारतीय टीम की बल्लेबाजी के दौरान कीवी टीम के फील्डिंग कोच ल्युक रोंकी मैदान पर फील्डिंग करते हुए नजर आए। मिचेल सैंटनर की जगह रोंकी ने ऐसा किया। मैदानी अम्पायरों ने उन्हें फील्ड पर उतरने की अनुमति प्रदान की।

भारतीय पारी के 37वें ओवर में पेट दर्द की समस्या के चलते मिचेल सेंटनर मैदान से बाहर चले गए। उनकी जगह फील्डिंग करने के लिए ल्युक रोंकी ने अम्पायरों से अनुमति माँगी जिसकी मंजूरी उन्हें मिल गई और उन्होंने फील्डिंग की। टिम साउदी की जगह भी उन्होंने मैच में फील्डिंग की। बुखार से पीड़ित साउदी ने अपना स्पैल जल्दी ही खत्म कर दिया। ल्युक रोंकी टीम के फील्डिंग कोच भी हैं इसलिए उन्होंने टीम के फायदे के लिए मैदान पर उतरने का निर्णय लिया।

यह भी पढ़ें: दूसरा वनडे हारने के बाद शोएब अख्तर ने भारतीय गेंदबाजों की आलोचना की

गौरतलब है कि न्यूजीलैंड ने भारत को दूसरे वनडे में हराकर सीरीज पर कब्जा जमाने के साथ ही 2-0 की अजेय बढ़त प्राप्त कर ली है। पहले खेलते हुए कीवी टीम ने भारत के सामने 274 रन का लक्ष्य रखा लेकिन टीम इंडिया इसे हासिल करने में नाकाम रही और 22 रन से मुकाबला गंवा दिया।

न्यूजीलैंड की टीम ने टी20 सीरीज में बुरी तरह हारने के बाद एकदिवसीय मैचों में बेहतरीन वापसी की और शुरुआती दोनों मैचों में भारत को नियमित कप्तान केन विलियमसन के बिना हरा दिया। विलियमसन कंधे की चोट के कारण दोनों मैचों में नहीं खेले। उनकी अनुपस्थिति में टॉम लैथम ने कप्तानी की। वनडे सीरीज का एक मैच बचा है और इसके बाद दो मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेली जाएगी। अगले वनडे में केन विलियमसन के खेलने की पूरी सम्भावना है।

Quick Links