MLC में न्यूजीलैंड करेगा इंवेस्ट, विदेशी लीग में फ्रेंचाइजी शुरू करने वाला बनेगा ICC का पहला पूर्ण सदस्य

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (Image credits: SSX/@ BLACKCAPS)
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (Image credits: SSX/@ BLACKCAPS)

New Zealand Cricket Invest In MLC Franchise: न्यूजीलैंड किसी विदेशी क्रिकेट लीग में अपनी फ्रेंचाइजी लॉन्च करने वाला आईसीसी का पहला पूर्ण सदस्य बन जाएगा। न्यूजीलैंड क्रिकेट अमेरिका में एक कंपनी ट्रू नॉर्थ स्पोर्ट्स वेंचर्स (TNS) के साथ मिलकर मेजर लीग क्रिकेट में एक नई फ्रेंचाइजी लॉन्च करने जा रहा है। यह फ्रेंचाइजी 2027 के सीजन में अपना डेब्यू करेगी। न्यूजीलैंड क्रिकेट अब ट्रू नॉर्थ स्पोर्ट्स वेंचर्स में एक फाउंडेशन इंवेस्टर बन गया है।

Ad

इन चीजों में मदद करेगा न्यूजीलैंड क्रिकेट

NZC फ्रेंचाइजी को कोचिंग, मैनेजमेंट और सपोर्ट स्टाफ सहित अच्छा प्रदर्शन करने में मदद देगा। MLC के सह-संस्थापक समीर मेहता और विजय श्रीनिवासन अधिकतर हिस्से के मालिक हैं, जिनके पास आने वाले सालों MLC में बनने वाली दो फ्रेंचाइजी के अधिकार हैं।

पहली फ्रेंचाइजी 2027 में TNS द्वारा लॉन्च की जाएगी। साथ ही नई फ्रेंचाइजी बनाने के लिए दोनों कनाडा के टोरंटो और अमेरिका के अटलांटा सहित उत्तरी अमेरिका के प्रमुख बाजारों में इंवेस्टर्स की खोज कर रहे हैं। मेहता और श्रीनिवासन ने 2023 में मिलकर विलो टीवी की स्थापना की थी, जो उत्तरी अमेरिका के प्रमुख क्रिकेट चैनलों में से एक है।

Ad

NZC के मुख्य कार्यकारी स्कॉट वेनिंक ने कहा,

"यह समझौता NZC के लिए एक अनोखी और रोमांचक शुरुआत है। जैसे-जैसे फ्रेंचाइजी क्रिकेट विश्वभर में बढ़ रहा है, न्यूजीलैंड क्रिकेट को रणनीतिक अवसरों का पूरा लाभ उठाने की जरूरत है, जो हमारे क्रिकेट नेटवर्क की स्थिरता सुनिश्चित कर सके। यह हमारे इंवेस्टरों , ब्रांड और फैंस को बढ़ाने में सफल साबित होगा। हमारे खिलाड़ियों और कोच दोनों के लिए नए टैलेंट का विकास करने में मदद करेगा।

2031 तक एमएलजी में 10 फ्रेंचाइजी होंगी शामिल

MLC जून और जुलाई के दौरान तीन से चार हफ्तों तक नॉर्थ अमेरिका में खेले जाने वाली वैश्विक T20 लीग है। एमएलसी में छह फ्रेंचाइजी हैं। इसमें पैट कमिंस, स्टीव स्मिथ, डेविड मिलर, ट्रेंट बोल्ट, रचिन रवींद्र और मैट हेनरी जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।

दूसरी तरफ 2027 में बनने वाली न्यूजीलैंड की फ्रेंचाइजी का नाम अभी तय नहीं हुआ है। नॉर्थ अमेरिका में 25 मिलियन क्रिकेट फैंस हैं। हाल ही में टी20 विश्व कप के कुछ मैचों का आयोजन भी यहां किया गया था। अब 2028 में क्रिकेट भी एलए ओलंपिक में शामिल हो चुका है। एमएलसी की योजना के अनुसार वह 2027 तक आठ टीमों और 2031 तक दस टीमें बनाना चाहते हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications