पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को पिछले साल सितंबर में काफी बड़ा झटका लगा था जब न्यूजीलैंड की टीम ने अपना पाकिस्तान दौरा रद्द कर दिया था। न्यूजीलैंड ने लिमिटेड ओवर्स की सीरीज के लिए पाकिस्तान का दौरा किया था, लेकिन पहले वनडे के शुरु होने के कुछ घंटों पहले ही उन्होंने दौरे को रद्द करने का फैसला लिया था। अब PCB को कीवी बोर्ड की तरफ से मुआवजा मिला है।
न्यूजीलैंड ने अपना दौरा सुरक्षा में खतरा के कारण रद्द किया था और इससे पाकिस्तानी बोर्ड को काफी नुकसान हुआ था। अब न्यूजीलैंड ने इस नुकसान की भरपाई कर दी है। हालांकि, किसी भी बोर्ड की तरफ से यह नहीं बताया गया है कि नुकसान की भरपाई के लिए चुकाई गई राशि कितनी है। पाकिस्तान को आर्थिक नुकसान का मुआवजा मिला है जिसमें होटल की बुकिंग, सिक्योरिटी, मार्केटिंग, ब्रॉडकास्ट और अन्य चीजों में होने वाले नुकसान शामिल हैं।
इस साल के अंत में पाकिस्तान का दौरा करेगी न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड की टीम इस साल के अंत में पाकिस्तान दौरे पर जाने वाली है। दिसंबर 2022 से जनवरी 2023 के बीच होने वाले इस दौरे पर तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए दो मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेली जाएगी। इसके अलावा अप्रैल 2023 में दोनों देशों के बीच पांच मैचों की वनडे और पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज भी खेली जानी है।
पाकिस्तान को हाल ही में न्यूजीलैंड की ओर से त्रिकोणीय टी20 सीरीज में हिस्सा लेने का प्रस्ताव मिला था जिसे वे स्वीकार कर चुके हैं। यह सीरीज इस साल के अंत में होने वाले टी20 विश्व कप से ठीक पहले न्यूजीलैंड में खेली जाएगी। इस सीरीज में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के अलावा बांग्लादेश की टीम भी हिस्सा लेगी। पाकिस्तान को अक्टूबर में ही इंग्लैंड के खिलाफ सात मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है जिसका कार्यक्रम अब तक तय नहीं हुआ है।