ODI सीरीज की शुरुआत से पहले टीम को लगा बड़ा झटका, धाकड़ खिलाड़ी चोटिल होकर बाहर; रिप्लेसमेंट की हुई घोषणा 

India v New Zealand - ICC Women
India v New Zealand - ICC Women's T20 World Cup 2024 - Source: Getty

Bella James ruled out of SL ODI Series: न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम एक बार फिर से एक्शन में नजर आने वाली है। इस बार उसे अपने घर पर श्रीलंका की मेजबानी करनी है, जहां दोनों टीमों के बीच 3 वनडे और 3 ही टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है। वनडे सीरीज की शुरुआत 4 मार्च से होनी है लेकिन इससे पहले न्यूजीलैंड के लिए बुरी खबर आई है। कीवी बल्लेबाज बेला जेम्स इंजरी का शिकार हो गई हैं और इसी वजह से वह वनडे सीरीज के सभी मैचों से बाहर हो गई हैं। जेम्स को अपने दाहिने पैर में ग्रेड दो क्वाड्रिसेप्स खिंचाव की समस्या हुई है, जिसके कारण अब उन्हें कुछ हफ़्तों के लिए आराम की जरूरत होगी। इसी वजह से वह श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं होंगी लेकिन टी20 मैचों में खेलते नजर आ सकती हैं।

Ad

शील्ड गेम के दौरान चोटिल हुईं बेला जेम्स

न्यूजीलैंड क्रिकेट के द्वारा प्रदान की गई जानकारी के अनुसार जेम्स को पिछले सप्ताह के अंत में एक हलीबर्टन जॉनस्टोन (HBJ) शील्ड मैच के दौरान चोट लगी और उम्मीद है कि उन्हें रिहैब के लिए तीन से छह सप्ताह की आवश्यकता होगी। उनके रिहैब का मूल्यांकन किया जाएगा और श्रीलंका टी20 सीरीज के लिए उनकी फिटनेस पर निर्णय उचित समय पर लिया जाएगा।

न्यूजीलैंड के हेड कोच बेन सॉयर ने बेला जेम्स के बाहर होने को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा:

"हम सभी बेला के लिए दुखी हैं, उसने दिसंबर में अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की मजबूत शुरुआत की थी, इसलिए यह अफसोस की बात है कि उसे इस सीरीज में उसे समर्थन देने का अवसर नहीं मिला। लेकिन हमें उम्मीद है कि वह टी20 के लिए लौटने की दिशा में आगे बढ़ेगी।"

लॉरेन डाउन को न्यूजीलैंड ने स्क्वाड में किया शामिल

न्यूजीलैंड ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से बेला जेम्स के बाहर होने के बाद, रिप्लेसमेंट के रूप में अनुभवी लॉरेन डाउन को शामिल किया है। डाउन का हालिया प्रदर्शन अच्छा रहा है और वह HBJ Shield में Auckland Hearts की तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज हैं।

बता दें कि न्यूजीलैंड का वनडे स्क्वाड मंगलवार 4 मार्च को मैकलीन पार्क में अपने पहले केमिस्ट वेयरहाउस वनडे से पहले रविवार को नेपियर में इकट्ठा होगा। सीरीज में न्यूजीलैंड की कमान सूजी बेट्स संभालती नजर आएंगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications