New Zealand squad SL Series: न्यूजीलैंड को अगले महीने श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम की मेजबानी करनी है। इस दौरान दोनों के बीच तीन मैचों की वनडे और तीन ही मत्छन की टी20 सीरीज भी खेली जाएगी। इन मुकाबलों के लिए न्यूजीलैंड ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है और उम्मीद के मुताबिक स्टार ऑलराउंडर अमेलिया केर को जगह नहीं दी गई है। अमेलिया इस समय भारत में मौजूद हैं और मुंबई इंडियंस के लिए महिला प्रीमियर लीग यानी डब्ल्यूपीएल के तीसरे सीजन में हिस्सा ले रही हैं। पहले ही माना जा रहा था कि शायद अमेलिया पूरी सीरीज में एक-दो मैच ही खेलते दिखें लेकिन अब वह सभी मैचों को मिस करेंगी। न्यूजीलैंड ने श्रीलंका के खिलाफ कुछ नए चेहरों को भी मौका दिया है, वहीं कप्तानी की जिम्मेदारी सोफी डिवाइन की गैरमौजूदगी में अनुभवी सूजी बेट्स संभालेंगी।
इन तीन अनकैप्ड खिलाड़ियों को मिला मौका
न्यूजीलैंड ने श्रीलंका के खिलाफ आगामी घरेलू सीरीज के लिए एम्मा मैकलियोड, बल्लेबाज इजी शार्प और ब्री इलिंग की युवा अनकैप्ड तिकड़ी को चुना है। मैकलियोड एक स्पिन ऑलरांडर हैं और शार्प विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, जबकि इलिंग बाएं हाथ की तेज गेंदबाज हैं। बिना किसी अंतरराष्ट्रीय अनुभव वाली इस तिकड़ी ने न्यूजीलैंड अंडर-19 टीमों के माध्यम से अपनी पहचान बनाई है।
इनके चयन को लेकर टीम के हेड कोच बेन सायर ने कहा,
"एम्मा, ब्री और इजी को मेजर एसोसिएशन और NZC कोचों द्वारा उन खिलाड़ियों के रूप में पहचाना गया है जिनमें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में प्रभावी होने के लिए आवश्यक क्षमताएं और कौशल हैं, एम्मा HBJ शील्ड में अच्छे फॉर्म में रही है और ऑफ-साइड में हिट करने की उसकी क्षमता और विकेटों के बीच अच्छी दौड़ना वास्तव में मूल्यवान है। इजी ने हमें प्रभावित किया कि वह स्पिन पर कैसे हमला करती है, जो इस सीरीज में काम आएगा। ब्री का स्टंप्स पर हमला करना और गेंद को दाएं हाथ के बल्लेबाज की ओर स्विंग करना अंतरराष्ट्रीय खेल में वास्तव में महत्वपूर्ण है।
इन युवा खिलाड़ियों के अलावा न्यूजीलैंड टीम में कुछ पुराने चेहरों की भी वापसी हुई है, जिसमें जॉर्जिया प्लीमर और हेली जेन्सेन शामिल हैं। प्लीमर अपनी चोट से उबरकर वापसी कर रही हैं, जबकि जेन्सेन दो साल बाद वापसी कर रही हैं।
ODI टीम 2 मार्च को नैपियर में शनिवार को HBJ शील्ड फाइनल के बाद एकत्र होगी। वनडे सीरीज 4 मार्च को नेपियर में शुरू होगी, इसके बाद 7 और 9 मार्च को नेल्सन में दो और मैच होंगे। T20I मैच 14 और 16 मार्च को क्राइस्टचर्च में और 18 मार्च को डुनेडिन में खेले जाएंगे।
श्रीलंका सीरीज के लिए न्यूजीलैंड का स्क्वाड
सूजी बेट्स (कप्तान), एडेन कार्सन, इज़ी गेज़, मैडी ग्रीन, ब्रुक हॉलिडे, ब्री इलिंग (केवल वनडे), पॉली इंगलिस (केवल वनडे), बेला जेम्स, हेले जेन्सेन, फ्रैन जोनास, जेस केर, रोज़मेरी मैयर (केवल टी20), एम्मा मैकलियोड, जॉर्जिया प्लिमर, हन्ना रोवे (केवल वनडे), इजी शार्प (टी20) केवल)