29 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज (NZ vs AUS) के लिए शनिवार को न्यूजीलैंड ने 14 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। इस सीरीज के लिए ऑलराउंडर डैरिल मिचेल की वापसी हुई है, जो पैर की चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरा टेस्ट नहीं खेल पाए और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20I सीरीज से भी बाहर हो गए।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के दौरान दूसरा टेस्ट मुकाबला न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउदी और केन विलियमसन के लिए काफी खास होगा, क्योंकि यह मुकाबला इन दोनों के करियर का 100वां टेस्ट भी होगा। साउदी और विलियमसन ने अभी तक 98-98 टेस्ट मुकाबले खेले हैं और लम्बे समय से अपनी टीम की कामयाबी में अहम भूमिका निभाई है। साउदी अपने पूर्व साथी रॉस टेलर, विराट कोहली और डेविड वॉर्नर के बाद इतिहास के चौथे खिलाड़ी होंगे जिन्होंने प्रत्येक फॉर्मेट में व्यक्तिगत रूप से 100 मैच खेलने का कारनामा किया है।
न्यूजीलैंड टीम के हेड कोच गैरी स्टीड ने इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों के टीम के लिए योगदान की सराहना की और कहा,
इसमें बड़ी मात्रा में दीर्घायु और कौशल की आवश्यकता होती है, और लंबे समय तक सुधार करते रहना और टेस्ट क्रिकेट की मांगों को प्रबंधित करना उनके चरित्र का प्रमाण है। टिम और केन न्यूज़ीलैंड में खेल के शानदार सेवक और ब्लैककैप्स परिवेश में प्रभावशाली व्यक्ति बने हुए हैं। टेस्ट स्तर पर उनकी उपलब्धियाँ खुद बयान करती हैं और वे निस्संदेह न्यूजीलैंड टेस्ट शर्ट पहनने वाले सबसे महान खिलाड़ियों में से दो हैं।
तेज गेंदबाज स्कॉट कुगेलीन को भी टेस्ट टीम में मौका मिला है, जबकि न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट डेब्यू में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का रिकॉर्ड बनाने वाले विलियम ओ'रूर्क अपनी जगह बरकरार रखने में कामयाब हुए हैं। काइल जेमिसन अपनी चोट के कारण बाहर हो गए। वहीं, ट्रेंट बोल्ट के नाम पर विचार नहीं किया गया, जबकि माइकल ब्रेसवेल अभी भी फिट नहीं हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड का स्क्वाड
टिम साउदी (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), मैट हेनरी, स्कॉट कुगेलीन, टॉम लैथम, डैरिल मिचेल, विलियम ओ'रूर्क, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, मिचेल सैंटनर, नील वैगनर, केन विलियमसन, विल यंग।