पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम (New Zealand Cricket Team) का ऐलान हो गया है। विकेटकीपर टॉम लैथम को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। वहीं न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज स्पिनर सकलैन मुश्ताक को अपना असिस्टेंट कोच बनाया है। मुश्ताक अभी तक पाकिस्तान टीम के कोच थे और अब कीवी टीम के सेटअप का हिस्सा होंगे।
न्यूजीलैंड की टीम 9 अप्रैल को पाकिस्तान दौरे के लिए रवाना हो जाएगी जहां पर उन्हें सबसे पहले पांच मैचों की टी20 सीरीज और उसके बाद वनडे सीरीज भी खेलनी है। इस टूर के लिए कीवी टीम में कई मेन प्लेयर्स को नहीं चुना गया है क्योंकि ये सभी खिलाड़ी इस वक्त भारत में आईपीएल खेलने में बिजी हैं। इसी वजह से पाकिस्तान दौरे के लिए कई नए खिलाड़ियों को मौका दिया गया है और टॉम लैथम टी20 और वनडे दोनों ही सीरीज में कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। टी20 सीरीज में भी ज्यादातर नए खिलाड़ियों का चयन किया गया था।
कीवी टीम ने बेन लिस्टर और कोले मैक्कान्शी का चयन किया गया जो अपना डेब्यू कर सकते हैं। इसके अलावा जिमी नीशम, डैरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, इश सोढ़ी और मैट हेनरी जैसे खिलाड़ियों को वनडे सीरीज के लिए चुना गया है। सकलैन मुश्ताक को टीम का असिस्टेंट कोच बनाया गया है। इसको लेकर न्यूजीलैंड के हेड कोच गैरी स्टीड ने कहा,
सकलैन मुश्ताक जैसे अनुभवी का होना टीम के लिए काफी शानदार रहेगा। वो पाकिस्तान की परिस्थतियों के बारे में हमें अच्छी तरह से बता सकते हैं। हमारे स्पिन गेंदबाजों को भी उनसे काफी मदद मिलेगी।
पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम इस प्रकार है
टॉम लैथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, चाड बोवेस, मैट हेनरी, बेन लिस्टर, कोले मैक्कान्शी, एडम मिलने, डैरिल मिचेल, जिमी नीशम, हेनरी निकोल्स, रचिन रविंद्र, हेनरी शिप्ले, इश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर और विल यंग।