भारत के खिलाफ 23 जनवरी से होने वाले पांच मैचों की वनडे सीरीज के पहले तीन मैचों के लिए न्यूजीलैंड की टीम का ऐलान कर दिया गया है। श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर रहने वाले टॉम लैथम और कॉलिन डी ग्रैंडहोम की टीम में वापसी हुई है, वहीं मिचेल सैंटनर भी लगभग 10 महीने बाद वनडे टीम में लौटे हैं। जेम्स नीशम और टॉड एस्टल को चोटिल होने के कारण टीम में जगह नहीं मिली है, हालाँकि आखिरी दो वनडे में दोनों की टीम में वापसी हो सकती है।
केन विलियमसन की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड की टीम काफी मजबूत दिख रही है और बल्लेबाजी एवं गेंदबाजी में टीम का संतुलन काफी बढ़िया है। 14 सदस्यीय टीम में बल्लेबाजी की जिम्मेदारी केन विलियमसन के अलावा बेहतरीन फॉर्म में चल रहे अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर और मार्टिन गप्टिल के ऊपर होगी। इसके अलावा टीम में बल्लेबाज के तौर पर कॉलिन मुनरो, हेनरी निकोल्स और विकेटकीपर टॉम लैथम मौजूद हैं।
तेज़ गेंदबाजी में अनुभवी टिम साउदी और ट्रेंट बोल्ट का साथ लोकी फर्ग्युसन और मैट हेनरी देंगे। स्पिन विभाग में मिचेल सैंटनर और इश सोढ़ी टीम में मौजूद हैं। कॉलिन डी ग्रैंडहोम और डेग ब्रेसवेल ऑलराउंडर की भूमिका निभाएंगे। श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी सँभालने वाले टिम साइफर्ट को टीम में जगह नहीं मिली है।
न्यूजीलैंड और भारत के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 23 जनवरी से नेपियर में होगी। दूसरा वनडे 26 जनवरी और तीसरा वनडे 28 जनवरी को माउंट मौंगानुई में खेला जाएगा। आखिरी दो मैचों के लिए न्यूजीलैंड की टीम का ऐलान बाद में किया जाएगा।
भारत के खिलाफ पहले तीन वनडे के लिए न्यूजीलैंड की टीम:
केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, मार्टिन गप्टिल, कॉलिन मुनरो, हेनरी निकोल्स, टॉम लैथम (विकेटकीपर), कॉलिन डी ग्रैंडहोम, डग ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर, इश सोढ़ी, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट, लोकी फर्ग्युसन एवं मैट हेनरी।
Get Cricket News In Hindi Here